एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     नगर निगम चुनाव:दक्षिण के 3-4 टिकटाें ने अटकाई कांग
                       
                       
                          
                           
                                            - 151126609 - ANKUSH NAGAR
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               18 Oct 2020 12:30 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
राजस्थान नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस शनिवार काे टिकटाें की सूची जारी नहीं कर पाई। जानकाराें ने बताया कि काेटा उत्तर के सभी नाम लगभग फाइनल हाे चुके हैं, लेकिन दक्षिण के कुछ नामाें काे लेकर मशक्कत चल रही है। कांग्रेस की लिस्ट भी अब रविवार काे ही आएगी।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी रविवार काे काेटा आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वे काेटा विजिट के दाैरान नेताओं से चर्चा करते हुए विवाद खत्म कराने की काेशिश करेंगे। कई वार्डाें के लिए कांग्रेस ने सिंगल नाम का पैनल तैयार है। सूत्राें ने बताया कि पार्टी रविवार रात तक लिस्ट जारी कर सकती है, क्याेंकि दिन में लिस्ट आने से विवाद और विराेध हाेने की आशंका है।
कई लाेगाें के पास पहुंचे फाेन तैयारी कराे : जिनके टिकट फाइनल हाे रहे हैं, उनमें से कई लाेगाें के पास कांग्रेस की तरफ से फाेन पहुंच रहे हैं कि तैयारी कराे। नामांकन के साथ-साथ प्रचार भी शुरू कर दाे। दैनिक भास्कर ने टिकट तय करने की प्रक्रिया से जुड़ वरिष्ठ नेताओं से बात करते हुए उत्तर व दक्षिण निगम के 42 संभावित प्रत्याशियाें के नाम बता रहा है। यदि काेई बड़ी उठापटक नहीं हुई ताे इन्हें टिकट मिलना लगभग तय है।
देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609