EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अपराध:दिल्ली के ठग ने जाैहरियाें काे ज्यादा मुनाफे
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0 0
    18 Oct 2020 12:01 PM



राजस्थान दिल्ली के एक शातिर ठग ने बीकानेर के जाैहरियाें काे ज्यादा मुनाफे का लालच दिया और झांसा देकर उनसे कराेड़ाें रुपए के जेवरात हड़प लिए। उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हाेने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन माल बरामद नहीं हुआ। अब ठग ताे जमानत पर जेल से बाहर आकर खुलेआम घूम रहा है और उसका शिकार बने ज्यादातर जाैहरी गैरकानूनी तरीके से व्यापार करने के कारण बाेल भी नहीं पा रहे हैं। दिल्ली में मयूर विहार काॅलाेनी के पंजाबी साैदागर अपार्टमेंट निवासी माेहम्मद राशिद ने दाे साल पहले दलालाें के जरिये बीकानेर के जाैहरियाें का विश्वास जीता। शुरू में 6 माह तक उनसे जेवरात खरीदे और समय पर भुगतान किया। फिर प्लानिंग के मुताबिक रानीबाजार पट्टीपेड़ा निवासी सगे भाई माजिद-साजिद के जरिये दिल्ली में ज्वैलरी की प्रदशर्नी का प्रचार-प्रसार करवाकर जाैहरियाें काे गुमराह किया। बड़े जाैहरियाें से मिलकर प्रदशर्नी और विदेशाें तक माल बिकवाने का झांसा देकर कराेड़ाें का साेना, डायमंड, पाेलकी, मीना, कुंदन, माेती और अन्य जेवरात लेकर हड़प लिए। न ताे भुगतान किया और न ही जेवरात वापस लाैटाए। परेशान जाैहरी दिल्ली में राशिद के घर पहुंचे ताे वाे फरार हाे गया। ज्यादातर जाैहरियाें ने कच्ची रसीद पर गैरकानूनी तरीके से लेनदेन किया था, इसलिए बड़ा नुकसान झेलकर भी बाेल नहीं पाए। लेकिन, कुछ जाैहरियाें ने पीड़ा पुलिस काे बताई। काेटगेट और नयाशहर थानाें में चार मुकदमे दर्ज करवाए। पुलिस ने छानबीन की ताे सामने आया कि राशिद ने बीकानेर ही नहीं, जयपुर-सरदारशहर के जाैहरियाें से भी ठगी की है। उसने ज्यादातर माल दिल्ली में व्यापारी ऋषभ जैन काे बेचा। उससे मिली रकम अय्याशी में उड़ा दी। पुलिस ने चाराें मुकदमाें में राशिद काे गिरफ्तार किया, लेकिन मात्र 13 लाख रुपए की ही बरामदगी हाे सकी। उसकी निशानदेही पर ऋषभ जैन भी गिरफ्तार हुआ जाे न्यायिक हिरासत में है। जाैहरियाें का माल वापस नहीं मिला, लेकिन राशिद ने जमानत करवा ली और जेल से बाहर घूम रहा है। चार मुकदमे दर्ज हुए, चाराें में चालान पेश ठगे गए बीकानेर के जाैहरियाें ने काेटगेट थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए। पहला मुकदमा छह फरवरी, 19 काे बीदासर बारी निवासी बजरंग साेनी और हनुमानहत्था निवासी जगदीश साेनी ने इस्तगासे के जरिये दर्ज करवाया। करीब 1.40 कराेड़ रुपए के जेवरात हड़पने का आराेप राशिद पर लगाया। दूसरा मुकदमा 2 मार्च, 19 काे गाेपेश्वर बस्ती निवासी सलीम अली व अन्य ने इस्तगासे से दर्ज करवाया। राशिद व ऋषभ पर 40 लाख रुपए का माल हड़पने का आराेप लगाया। तीसरा मुकदमा 2 जुलाई, 19 काे गाेगागेट स्थित मालियाें का माेहल्ला निवासी मनदीप साेनी की ओर से दर्ज करवाया गया, जिसमें 72.40 लाख रुपए का माल हड़पने का आराेप लगा। पुलिस ने इसमें करीब 13 लाख रुपए की बरामदगी की है। तीनाें मुकदमाें में राशिद और ऋषभ की गिरफ्तारी कर काेर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। वहीं, पारीक चाैक निवासी दिलीप साेनी ने 5 फरवरी, 19 काे नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। राशिद पर 65.55 लाख रुपए के जेवरात हड़पने और धमकी देने का आराेप लगाया गया। मुकदमाें से दलालाें के नाम निकाले: दर्ज किए गए चाराें मुकदमाें में परिवादियाें ने आराेप लगाया है कि ठग राशिद काे दलाल माजिद-साजिद लेकर आए। उन्हाेंने ही बीकानेर के जाैहरियाें काे विश्वास दिलाकर राशिद से मिलवाया। जेवरात दिखाए और दिलवाए। दिल्ली भी ले गए। लेकिन, चाराें मुकदमाें में पुलिस ने दलालाें काे मुल्जिम नहीं माना। पुलिस जांच में बताया गया कि उनके खिलाफ आराेप प्रमाणित नहीं है। देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047


Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित