एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
माैसम:बादलों के असर से विजिबिलिटी घटी, दिन-रात के
- 151126609 - ANKUSH NAGAR
0
0
16 Oct 2020 13:45 PM
राजस्थान शहर में गुरुवार काे हल्की धूप के साथ दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतम पारा में दाे डिग्री की बढ़ाेतरी के साथ पारा 36 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम 24.6 डिग्री रिकाॅर्ड किया। जबकि बुधवार काे अधिकतम पारा 34.2 और न्यूनतम 22.9 डिग्री बना रहा। माैसम विभाग के अनुसार सुबह 8:30 बजे की आर्द्रता 67 प्रतिशत रही जाे शाम 5:30 बजे घटकर 44 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गई।
वहीं, तेलंगाना तथा आसपास के महाराष्ट्र से लगने वाले एरिया में कम दबाव का क्षेत्र यानी डिप्रेशन सिस्टम बने रहने से न्यूनतम पारा में बढ़ाेतरी जारी है। शहर में 4000 मीटर की विजिबिलिटी बनी रही। जबकि सामान्यतया 5 से छह हजार मीटर की विजिबिलिटी रहती है। हवा की स्पीड 7 किमी प्रतिघंटे रही। जयपुर माैसम विभाग की ओर से काेटा संभाग के जिलाें में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसमें शुक्रवार काे हल्की बारिश हाेने का पूर्वानुमान है। जयपुर माैसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार वर्तमान में तेलंगाना तथा आसपास के महाराष्ट्र से लगने वाले एरिया में कम दबाव का क्षेत्र यानी डिप्रेशन सिस्टम बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार से 18 अक्टूबर तक काेटा संभाग के जिलाें में बादल गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेने की संभावना है।
देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609 -