एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पीले सोने की बंपर आवक:कृषि मंडी में रोजाना पहुंच र
- 151126609 - ANKUSH NAGAR
0
0
15 Oct 2020 11:09 AM
राजस्थान जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में इन दिनों सोयाबीन की बंपर आवक हो रही है। अक्टूबर में ही करीब दो लाख क्विंटल आवक रहने से 70 करोड़ की सोयाबीन की खरीद-फरोख्त हुई है। दीपावली सीजन में व्यापारी उम्मीद लगाए बैठे हैं। मंडी की खरीद-फरोख्त से ही मार्केट को बूम मिलता है। पिछले दो साल के मुकाबले आवक और भाव दोनों ही ज्यादा हैं।
जिले में मानसून सीजन में बारिश औसत से कम रही है। यानी करीब औसत के मुकाबले 22 फीसदी पानी कम बरसा है। तहसीलवार भी औसत बारिश में उतार-चढ़ाव है। जहां पर सामान्य और औसत बारिश हुई है, उन क्षेत्रों से खरीफ फसल की पैदावार सही रही है। कई जगह बारिश की कमी और अंतराल के कारण किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
मंडी में आवक के अनुसार आकलन किया जाए तो पिछले दो साल के मुकाबले इस बार आवक ठीक है। पिछले साल अतिवृष्टि के कारण किसानों को व्यापक नुकसान हुआ था। इस बार फसल का एवरेज कम है। मंडी में इस सप्ताह साेमवार से बुधवार तक औसतन 20 हजार क्विंटल सोयाबीन पहुंच रही है। मंडी प्रशासन के अनुसार सोमवार को 20 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई।
देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609