एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन:नर्सिंग छात्रों को प्रमोट
- 151118124 - UDAY SINGH NAGAR
0
0
13 Oct 2020 11:26 AM
राजस्थान एनएसयूआई के बैनरतले सोमवार को छात्रसंघ प्रतिनिधि गौरव धाकड़ और जीतू के नेतृत्व में बीएससी नर्सिंग छात्रों और एनएसयूआई छात्रों ने नर्सिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के नाम कलेक्टर राव को ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष धनकुमार मीणा और ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर कशिश धाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए अंतिम वर्ष को छोड़कर सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है, जो राज्य सरकार का छात्रहित में एक ऐतिहासिक निर्णय था। इसकी सभी छात्रों ने प्रशंसा की है, लेकिन इनके साथ-साथ एनएसयूआई ने मांग की है कि प्रोफेशनल कोर्स नर्सिंग के छात्रों को भी इसमें सम्मिलित किया जाए और उनको भी प्रमोट किया जाए। बीएससी नर्सिंग छात्र रूपेश नागर और दिव्यांशु मीणा ने बताया कि एक जुलाई 2020 को कोरोना महामारी को देखते हुए नर्सिंग छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश जारी किया था। जिसको देखते हुए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। लेकिन छात्रों को कहना है आरयूएचएस और आरएनसी की ओर से जारी आदेश को लेकर राज्य में अभी नर्सिंग छात्रों को प्रमोट करने के लिए स्पष्ट गाइड लाइन जारी नहीं की है। छात्र मोहम्मद आदिल, आशुतोष गोस्वामी, पवन मीना ने कहा कि उनकी मांग है कि अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार भी नर्सिंग छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करे। नर्सिंग छात्र स्पष्ट गाइड लाइन के अभाव में संशय में हैं। ज्ञापन देने वालों में सोशल मीडिया प्रभारी सतेंद्र, एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष अंकित मीणा, प्रभारी साजिद खान, छात्र मोहम्मद आदिल, अंशुल नागर, अर्शिल खान, कृतार्थ यदुवंशी, हरिओम नागर, प्रांजल गोस्वामी, भुवनेश नागर, देवकीनंदन, कुलदीप मीणा, पवन मीना, आदित्य मीणा, आशुतोष गोस्वामी, राहुल मीणा, मांगू सिंह, भगवती गुर्जर आदि शामिल थे।
देखे बारां से उदयसिंह नागर की रिपोर्ट 151118124