EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नगर निगम चुनाव:भाजपा ने 1000 दावेदारों के नाम की स
  • 151126609 - ANKUSH NAGAR 0 0
    13 Oct 2020 10:52 AM



राजस्थान भाजपा ने दोनों निगमों के 150 वार्डों के लिए 1000 नामों की पहली सूची जयपुर प्रदेश कार्यालय भेज दी है। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची आदि नए आवेदकाें से आवेदन लेते रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब वही लोग आवेदन करें, जिन्होंने पहले निर्धारित फॉर्म में आवेदन नहीं किया था, 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक नए आवेदन किए जा सकेंगे। पार्टी ने कोटड़ी रोड पर वॉर रूम भी शुरू कर दिया, जहां शाम काे बैठक हुई। इसमें जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की गई। वार्डवासियों की पसंद को देंगे तवज्जो : भाजपा ने सोमवार को राज्य के तीनों नगर निगम चुनाव वाले जिलों के लिए समन्वयक व चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए। इसमें कोटा जिले के लिए विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को समन्वयक नियुक्त किया गया है। वहीं, कोटा उत्तर के लिए पूर्व मंत्री व विधायक किरण माहेश्वरी तथा कोटा दक्षिण के लिए सांसद अर्जुन मीणा को चुनाव प्रभारी लगाया गया है। कोटा दक्षिण निगम में आनंद गर्ग को सह प्रभारी भी लगाया है, जो वर्तमान में कोटा देहात बीजेपी के संगठन प्रभारी भी हैं। भास्कर से राठौड़ ने कहा कि जल्दी ही कोटा आकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करूंगा, सभी से बात करके जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार छांटेंगे। वार्डवासियों की पसंद सर्वोपरि होगी, बूथ कमेटियों से आए नामों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail