EPaper SignIn

रेलवे के नियमों में बदलाव:ट्रेन छूटने के 30 मिनट प
  • 151113801 - PANKAJ NAGAR 0



राजस्थान अब ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले तक टिकट की बुकिंग हाे सकेगी। इसके लिए रेलवे रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है। 10 अक्टूबर से ट्रेन के रवाना हाेने से 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट बनाया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने रेलवे की टाइमिंग में बदलाव किया था। अभी कोविड-19 के कारण दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना हाेने से 2 घंटे पहले जारी किया जाता था। लेकिन अब यह चार्ट 30 मिनट पहले जारी किया जाएगा। इसमें फायदा यह रहेगा कि दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले तक आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यह टिकट पीआरएस काउंटरों या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। हालांकि इस सुविधा के लिए रेलवे अपने रिजर्वेशन सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करेगा। कोविड से पहले ट्रेन का पहला चार्ट ट्रेन के तय समय से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था। वहीं अब दूसरे चार्ट के समय में बदलाव से यात्रियाें के सामने टिकट बुकिंग के ज्यादा ऑप्शन मौजूद रहेंगे। दूसरा चार्ट जारी होने से पहले जो भी पहले आएगा या टिकट के लिए आवेदन करेगा उसे सबसे पहले सीट अलॉट की जाएगी। दूसरा चार्ट ट्रेन के खुलने से 30 मिनट पहले जारी किया जाएगा। बुक टिकटों को कैंसिल कराने का भी प्रावधान होगा। कोटा मंडल से शुरू होने वाली ट्रेनों में कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस, कोटा नागदा ट्रेन के अलावा मंडल से होकर गुजरने वाली दयोदय एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, स्वर्ण मंदिर मेल, पश्चिम राजधानी एक्सप्रेस, जयपुर-मुंबई सेंट्रल, जयपुर-मैसूर ट्रेन का दूसरा आरक्षण चार्ट आधे घंटे पहले तैयार किया जाएगा। देखे सुनेल से पंकज नागर की रिपोर्ट 151113801

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात