एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जेईई एडवांस्ड:कोटा के वैभव की तीसरी रैंक, कनिष्का
- 151126609 - ANKUSH NAGAR
0
0
06 Oct 2020 13:24 PM
राजस्थान आईआईटी दिल्ली की ओर से 27 सितंबर को हुई जेईई एडवांस्ड-2020 के रिजल्ट साेमवार काे जारी हाे गए हैं। इस परीक्षा में पुणे के चिराग फलाेर ने ऑल इंडिया टाॅप किया है। चिराग आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। वहीं गंगुला भुवन रेड्डी की दूसरी रैंक रही। काेटा के वैभव राज तीसरी और आर मुहेंद्र राज चाैथी रैंक पर रहे। वहीं कनिष्का मित्त्तल गर्ल्स कैटेगरी में ऑल इंडिया टाॅपर रहीं। वैभव, कनिष्का और मुहेंद्र एलन काेचिंग के स्टूडेंट्स हैं। काेटा के करीब 49 स्टूडेंट्स ने टाॅप-100 में अपनी जगह बनाई है।
आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार कुल 152449 स्टूडेंट्स ने एडवांस्ड दिया था। इसमें से 43204 स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्वालीफाई किया। इसमें 36497 छात्र और 6707 छात्राएं शामिल हैं। इस बार कटऑफ में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार कट-ऑफ 10 प्रतिशत तथा एग्रीगेट कट-ऑफ 35 प्रतिशत जारी की गई थी।
परीक्षा परिणामों के अनुसार विषयवार कटऑफ को 10 से घटाकर 5 प्रतिशत तथा एग्रीगेट कटऑफ को 35 से घटाकर 17.5 प्रतिशत कर दिया गया। अन्य सभी कैटेगरी की कटऑफ में भी गिरावट की गई है। आज से शुरू हाेगी काउंसलिंग : एडवांस्ड रिजल्ट के बाद अब देश की 23 आईआईटी कटऑफ जारी करेंगी। 6 अक्टूबर से स्टूडेंट्स कांउसलिंग में भाग ले सकेंगे। वहीं, साेमवार सुबह सर्वर डाउन हाेने से रिजल्ट पाैने 1 घंटे देरी से अपलाेड हुआ। इस बार काउंसलिंग 7 की जगह 6 राउंड में होगी।
देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609