एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     ग्राम में नहीं है विद्यालय
                       
                       
                          
                           
                                            - 151130401 - PRADEEP CHATURVEDI
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 01 Oct 2020 15:54 PM
      
    
              
                  
                 
ललितपुर जिले के ब्लॉक बिरधा अन्तर्गत ग्राम पंचायत झरको न के मजरा हसारा के ग्रामीण आज भी 50 साल पुराना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लोगो का कहना है। कि उनके ग्राम में ना ही कोई सरकारी विद्यालय है और न ही आगनवाड़ी, और ना ही सड़क है। उनके ग्राम में एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती। बरसात में यदि कोई ग्रामीण बीमार हो जाता है तो, उसका इलाज कराने खटिया पर रखकर 2 किलो मीटर तक पैदल चलना पड़ता है तब जाकर पक्की सड़क मिलती हैं। ग्राम वासियों ने सबसे पहले सड़क बनवाने की मांग प्रशासन से की है।
महरौनी से प्रदीप चतुर्वेदी की रिपोर्ट 151130401