एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पक्की सड़क ना होने से हो रही परेशानी
- 151128678 - ANMOL GOSWAMI
0
0
22 Sep 2020 19:56 PM
ब्लाक बार अंतर्गत ग्राम फड़ारी मैं पक्की सड़क ना होने से हो रही है समस्या| ग्राम वासियों का कहना है कि जब बारिश का मौसम आता है तब यहां से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है ग्राम वासियों का कहना है कि कि हर पांचवीं साल जब सरपंच का चुनाव आता है तो उम्मीद बार आते है और बड़े बड़े बादे करते है कि हम आपकी सब समस्या का समाधान करने की कोशश करेंगे लेकिन जब चुनाव मै बिजयी हो जाते है तो वो सब भूलजाते है । ग्राम वासियों का कहना है कि जैसे यहां बारिश का मौसम आता है तब यहां से बहुत है मुश्किल से निकल पाते है ।और साथ ही साथ जानवरों को भी बहुत समस्या होती है ।क्योंकि हर जगह उन गङ्ढों मै पानी भर जाने से नहीं निकल पाते और दो पैया वाहन तो उम्मीद ही छोड़ देते है कि यहां से निकला जाए। हर पांच साल में सिसी रोड का निर्माण होना चाहिए इसका टेंडर निकलना है लेकिन कुछ नहीं होता अब हम किससे सिकायत करे किससे बोले कि हमारे यहां रोड कि बहुत बड़ी समस्या है । गान वालो ने प्रशाशन से निवेदन किया है कि इसका समाधान किया जाये और यहां जल्द से जल्द रोड का सुन्दरीकरण किया जाय ।
रिपोर्ट- अनमोल गोस्वामी , बार, 151128678