एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
लोग बदहाल बिजली गुल।
- 151107990 - AARTI SAGAR
0
0
12 Sep 2020 06:16 AM
यूपी के बरेली जिला में बहेड़ी के मोहम्मद पुर वार्ड न. 25 के लोग 1 महीने से बिजली ना आने के कारण परेशान हैं, लोगों का कहना हैं की खम्बे पर काम पावर की mcb लगाई गयी हैं जो की बार बार ट्रिप कर जाती हैं, जब बिजली विभाग के कर्मचारी को बुलाया जाता हैं, तो वह बिना पैसे लिए सही नहीं करता और थोड़ी देर बाद mcb फिर गिर जाती हैं, इस तरह एक महीने में सिर्फ 30 घंटे ही लाइट आयी हैं इस कारण सब लोग एकत्र होकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने आये पर वे नहीं मिल पाए लोगों ने इस खस्ता हाल को जल्द ठीक करने की गुहार लगाई। देखे अखा से आरती सागर की रिपोर्ट 151107990