एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
किसानों का भ्रमण कार्यक्रम शामगढ़ में सम्पन्न हुआ
- 151130404 - MAHIMA BAIRAGI
0
0
10 Sep 2020 09:11 AM
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला शामगढ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राँम आकली शिवदास में सिंजेटा कम्पनी के द्वारा मक्का की फसल में खरपतवार नाशक दवा केलरीस एक्स्ट्रा के परीक्षण के बाद किसानों को बताया गया ।किसानों के सामने प्रदर्शन किया गया एवं बताया गया कि किस तरह से कलारिस एक्स्ट्रा दवा के प्रयोग से सभी तरह के खरपतवार नियंत्रण में हुए,वहीं सिजेंटा कम्पनी के मंदसौर नीमच टेरेटरी के मैनेजर श्री मनोज जी परमार के द्वारा सिजेंटा कम्पनी के बारे में एवं जो खरपतवार नाशक दवा मक्का की फसल में कम्पनी के द्वारा इस वर्ष लॉन्च की गई है ।उसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई एवं किसानों के द्वारा भी इस दवा के बारे में भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं इसके प्रयोग से फसल को मक्का की फसल को कोई भी हानि न होना बताया गया इसका बेहतर परिणाम किसानों के द्वारा बताया गया।जानकारी देते हुये मनोज जी परमार
बाईट बाय ग्रामीणजन
देखे शामगढ से महिमा बैरागी की रिपोर्ट। 151130404