EPaper SignIn

संतुलन खोकर घर में घुसी बस,आधा दर्जन से अधिक बच्चे
  • 151111351 - MRITYUNJAY KUMAR 0



बिहार के समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के अंगार घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 02,09,2020 को रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य पथ एस एच 55 पर डिहुली गांव में अनियंत्रित होकर सवारी बस मंचित महतो के घर में घुस गया। इस घटना में बस पर सवार सवारी के साथ-साथ ड्राइवर व खलासी तो बाल-बाल बच गए लेकिन घर में पर पढ़ रहे आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही ड्राइवर व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही अंगारघाट थाना अध्यक्ष आफताब आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवम घायल बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए भेजा । बता दें कि गाड़ी संख्या बीआर 01 पी इ 8585 श्री कृष्णा रथ सवारी गाड़ी किशनगंज से पटना जा रही थी। जो सुबह के करीब 8:00 बजे रोसरा समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर डीहुली गांव में एक घर में अनियंत्रित होकर घुस गया। घायल बच्चों में आयुष कुमार उम्र 10 वर्ष पिता राजकुमार राय, सुभाष कुमार उम्र 12 वर्ष पिता स्वर्गीय गोपाल राय, प्रदीप कुमार उम्र 12 वर्ष पिता स्वर्गीय नंदकिशोर महतो, राकेश कुमार उम्र 16 वर्ष पिता मनचित महतो, प्रिंस कुमार उम्र 8 वर्ष एवं खुशबू कुमारी 11 वर्ष पिता फिरोज शर्मा,पर्ववती कुमारी 12 वर्ष,मनीषा कुमारी 13 वर्ष, अंकित कुमार उम्र 12 वर्ष पिता बैजनाथ राय, प्रिंस कुमार 10 वर्ष व प्रियांशु कुमार 6 वर्ष दोनों पिता पवन राय, यह सभी बच्चे इस हादसे में जख्मी हो गए हैं। ‌ देखे बिहार के समस्तीपुर डी आई मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात