EPaper SignIn

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र मऊ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। प्रभारी निरीक्षक गऊ दीन शुक्ल ने बताया कि समरजीत सिंह निवासी मिता खेड़ा मजरा हुलास खेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ ने लिखित तहरीर दी है कि मैंने अपनी पुत्री अन्नू सिंह का विवाह चार वर्ष पूर्व शिवम सिंह पुत्र तेजभान सिंह के साथ यथा सामर्थ दान-दहेज देकर ससुराल मऊ मोहनलालगंज हंसी खुशी विदा किया था ।शादी के कुछ दिनों बाद ससुर तेजभान सिंह सास लक्ष्मी, ननद प्रियंका सिंह व बेटी का पति सोनू सिंह और ममिया ससुर शिव बहादुर सिंह व मेरा दामाद दहेज में चार पहिया गाड़ी , दो लाख रुपये नगद लाने के लिए दबाव बना रहे थे ,और उलाहना देते थे कि दहेज और लेकर आओ नहीं हम तुम्हें घर में सुकून से रहने नहीं देंगे। मेरी बेटी ने उन लोगों से कहा कि मेरे पिताजी ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज देकर मुझे विदा किया, अब हमारे पिताजी की और हैसियत नहीं है। इस पर वह लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर कई बार उपरोक्त लोगों से मेरी पुत्री का झगड़ा भी हुआ जिस पर सगे संबंधी और रिश्तेदारों ने आपस में बैठकर सुलह समझौता कराकर शांत करा दिया ।मैंने भी बात मान ली उसे फिर ससुराल में उन्हीं के साथ रहने के लिए कह दिया कि पुत्री का रिश्ता ना टूटे परिवार ना बिखरे इसलिए हमने कभी कोई कानूनी कार्यवाही उपरोक्त लोगों के विरुद्ध नहीं की।ससुराल पक्ष के अनुसार सोमवार को शिवम सिंह फैक्ट्री काम गया था ,दहेज लोभियों ने मेरी पुत्री को दहेज लाने का उलाहना देते हुए मार पीट कर हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे जानबूझकर फर्जी तरीके से फांसी का फंदा लगाकर लटका दिया। जिससे लगे की आत्महत्या की है । इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया कि समरजीत सिंह ने तहरीर दी कि ससुराल में मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है लिखित तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात