EPaper SignIn

आज का राशिफल 21 जुलाई 2020
  • 151045769 - MITESH KUMAR SINHA 0



आज का राशिफल 21 जुलाई 2020 मितेश कुमार सिन्हा (ज्योतिषाचार्य ) वृषभ राशिवाले घोर पराक्रमी बने रहेंगे, कन्‍या राशि के धन में होगी बढ़ोतरी, जानें सभी राशियों का हाल! ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य और चंद्रमा कर्क राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं। चंद्रमा स्‍वग्रही हो गए हैं लेकिन सूर्य के साथ हैं इसलिए चंद्रमा बिल्‍कुल ही निर्जीव हैं। इसे अमावस्‍या योग कहा जाता है। बुध और राहु एक साथ हैं। बुध मार्गी तो हो चुके हैं लेकिन राहु के साथ होने की वजह से बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं फिर भी पहले से बहुत अच्‍छी स्थिति में हैं। गुरु और शनि अभी वक्री गति से चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम दिखाई पड़ रही है। सब लोगों को बचकर पार करना चाहिए। पूजा-पाठ में मन लगाइए। अपना ध्‍यान रखिए। राशिफलविस्तार से :- मेष-घरेलू सुख में थोड़ी समस्‍या दिख रही है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी में दिक्‍कत दिख रही है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत हो सकती है। घर में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। थोड़ा उदासी वाला माहौल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। व्‍यापार सही है। प्रेम की स्थिति भी पहले से सुधार की ओर है लेकिन मानसिक स्थिति सही नहीं दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें। शिवालय में कुछ भी दान करवाएं। वृषभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा। हर दृष्टिकोण से अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सुधार की ओर जा रही है। कोई हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें। मिथुन-स्थिति ठीक कही जाएगी। वाणी पर नियंत्रण रखना है। पूंजी निवेश अभी नहीं करना है लेकिन पहले से सुधार की स्थिति है। तरक्‍की कर रहे हैं आप। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समाचार दिख रहा है। प्रेम की स्थिति में थोड़ी दूरी बनी हुई है लेकिन लगाव बना हुआ है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार तीनों की स्थिति पहले से सुधार है। मन थोड़ा खराब दिख रहा है। बाकी सब ठीक है। सफेद वस्‍तु, भगवान शिव से सम्‍बन्धित चीजों का दान करें। कर्क-स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। लेकिन चंद्रमा निर्जीव है इसलिए थोड़ा इम्‍यून सिस्‍टम आपका दबा-दबा सा रहेगा। थोड़ा बुझे-बुझे से रहेंगे लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा। आराम से चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की ‍स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। सफेद वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करें। सिंह-स्थिति पहले से सुधार में है। सूर्य का संक्रमण खत्‍म हो चुका है। अभी भी सूर्य आपकी राशि से द्वादश भाव में हैं इसलिए बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। मानसिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से बेहतर है। प्रेम के दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा नहीं है। अभी भी गुरु वक्री गति से चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें। कन्‍या-अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। रुपए-पैसे में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी तंत्र से लाभ मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम के दृष्टिकोण से मध्‍यम चल रहा है। लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें। अच्‍छा होगा। तुला-शासन सत्‍ता पक्ष से सम्‍बन्‍ध सुधर रहे हैं। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना अच्‍छा रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा। प्रेम के दृष्टिकोण से भी वह बात नहीं है जिसे सामान्‍य कहा जाएगा। मध्‍यम से बेहतर की ओर आप जा रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें। वृश्चिक-स्थिति सही कही जाएगी। बहुत खराब नहीं है और बहुत अच्‍छा नहीं है। भाग्‍य साथ देगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। परिस्थितियां प्रतिकूल थीं वो अनुकूलता की ओर बढ़ रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें। धनु-स्थिति सही कही जाएगी लेकिन चंद्रमा के अष्‍टम भाव में जाने की वजह से खतरा बना हुआ है। बचकर पार करें। परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल बनी हुई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार हर दृष्टिकोण से मध्‍यम है। प्रेम साथ देगा। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें। मकर-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। भगवान शिव से सम्‍बन्धित चीजों का दान करें। कुंभ-स्थिति रोग, ऋण, शत्रु को बढ़ावा देने वाली है लेकिन ये तीनों दबेंगे। आप विजय पाएंगे। शारीरिक मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक रूप से आप ठीक कहे जाएंगे। हरी वस्‍तु पास रखें। मीन-प्रेम परेशानी में है। निर्णय लेने की क्षमता परेशानी में है। भावुक होकर निर्णय लेंगे जो नुकसान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात