EPaper SignIn

अदालत परिसर में दो पक्षों के बीच आपसी बहस के बाद च
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



अदालत परिसर में दो पक्षों के बीच आपसी बहस के बाद चले लात घुसे राजस्थान झालावाड़ के अदालत परिसर में आज दिनांक 03-07-2020 उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब अंतरजातीय विवाह करने के बाद नवविवाहित जोड़ा पुलिस प्रोटेक्शन की मांग के लिए आए थे। इस दौरान लड़के व लड़की के पक्षों में आपस में बहस हुई और बाद में नोबत लात घूंसों तक पहुंच गई। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने दोनों पक्षों को अलग किया। बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह करने के बाद झालरापाटन निवासी जोड़ा अपने वकील के पास से जिला पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाने आये थे। पक्षकार के वकील ने बताया ही युवा जोड़ा कई दिनों से एक साथ रह रहे थे। जो शादी होने के बाद पुलिस प्रोटेक्शन की मांग को लेकर अदालत में मेरे पास प्रार्थना पत्र लिखवाने आए थे। तभी लड़की के परिवार के लोग आए और लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे तभी दोनों पक्षों की बहस होने लगी और अदालत परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान दोनों परिवार पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें लड़की के परिवार पक्ष के लोगों ने लड़के व लड़की के साथ बदसलूकी भी की। राजस्थान झालावाड़ सुनेल से जयलाल नागर की रिपोर्ट 113047

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात