EPaper SignIn

नदी में आई बाढ़ में बहते बहते बचा स्कॉर्पियो
  • 151108899 - NADEEM ULLAH 0



झारखण्ड के चतरा प्रतापपुर प्रखंड के बांझाबहेर कठौन नदी से गुजरने के दौरान एक स्कॉर्पियो बहते बहते बचा, दरअसल शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गया था, इसी दौरान चतरा की ओर से एक स्कॉर्पियो प्रतापपुर जा रहा था, इसके पहले की स्कॉर्पियो नदी को पार करता इसी बीच धार में पहुंचकर वह फंस गया और पानी के बहाव में बहने लगा, ऐसे में वहां उपस्थित ग्रामीण व ट्रैक्टर के सहयोग से स्कॉर्पियो को निकाला जा सका, दरअसल में यह स्थिति नदी में पुल नहीं बन पाने के कारण उतपन्न हो रही है, ज्ञात हो कि नदी पर बना पुल दो वर्ष पूर्व ही टूट चुका है बारिश के मौसम मे नदी मे पानी उतर आने के बाद लोगों को नदी पार करने के लिए घंटो नदी के किनारे पर खड़ा होकर पानी कम होने का इंतेजार करना पड़ता है, पुल नही बनने से समस्त प्रखंडवासी ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर किया है, ग्रामिणो का कहना है यह समस्या काफी दिनो से झेल रहे है पुल निर्माण नही होने से बड़े तथा छोटे वाहनो को आने-जाने मे काफी परेशानी है तथा कई बार वाहन भी फंस चुका है। जिसे अन्य गाड़ियो के मदद से निकालना पड़ता है। देखें रामगढ़ से नदीम उल्लाह की रिपोर्ट 108899

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात