EPaper SignIn

ओरमांझी में ओरिएंट क्राफ़्ट के गेट के सामने हंगामा
  • 151109206 - MOHAMMAD SHAHNAWAZ 0



राँची/इरबा: ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी इरबा द्वारा कर्मियों को अप्रैल माह का भुगतान नही किया गया है। जिससे रांची के ओरमांझी में ओरिएंट क्राफ़्ट के गेट के सामने कर्मियो का प्रदर्शन,वेतन की मांग को लेकर हंगामा ।मासिक भुगतान को लेकर कंपनी के वर्कर मज़दूर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता महासचिव और प्रवक्ता रमेश उरांव से संपर्क2किया जिससे शीघ्र करवाई करते हुए कंपनी के जीएम रजनीकांत को कहा गया कि सभी वर्कर का बकाया वेतन शीघ्र दिया जाए और चूँकि कोरोना वायरस और लॉकडौन के कारण लोग बहुत परेशान में है इसीलिए इन लोगों का बकाया वेतन राशि शीघ्र भुगतान करने को कहा गया है कंपनी के वर्कर को मासिक भुगतान नही किया जाने पर लोग काफी परेशान है। वर्करो का कहना है कि लॉकडौन में कही काम भी नही मिल रहा है और पैसा भी समाप्त हो गया है ऐसे में हम लोग क्या करे। (मोहम्मद शहनवाज़ की रिपोर्ट)

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात