EPaper SignIn

जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



जौनपुर : थाना बक्शा पुलिस व SOG की सयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश,पशु तस्कर गिरफ्तार- आज को पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान एंव आपराधिक रोकथाम तलाश वांछित / इनामिया /अपराधी एंव अबैध शराब तथा पशु तस्करों की चेकिंग थाना बक्शा व एसओजी टीम द्वारा संवसा प्राइमरी पाठशाला के सामने हाईवे पर चेकिंग की जा रही थी कि मुखविर की सूचना पर सुजियामऊ चौराहे से संवसा मार्ग पर कुछ पशु तस्कर दो पहिया वाहन से पशुओ की रेकी कर चुराने की फिराक में है यदि उस मार्ग पर घेराबन्दी की जाये तो वे पकडे जा सकते हैं । मुखविर सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष बक्शा मय हमराह व एसओजी टीम प्रभारी मय हमराह के सुजियामऊ संवसा मार्ग पर घेराबन्दी करके पशु तस्करो के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय पश्चात एक दो पहिया वाहन आती दिखायी दी कि कुछ करीब आने पर हम पुलिस बल द्वारा टार्च जलाकर रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त मोटर साइकिल तेजी से जैसे ही आ रही थी कि फिसलकर गिर गयी ,हम पुलिस वालो को देखकर मोटर साइकिल से गिरे व्यक्ति झटके से खड़े हो करके जान मारने की नियत से हम पुलिस वालो पर फायर करने लगे जिसमें आत्मसुरक्षार्थ हम पुलिस बल के लोग भी जबाबी फायरिंग किये जिसमें एक बदमाश को गोली लग गयी तथा पुलिस टीम के हे0का0 संजय ओझा को गोली लग गयी । जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर व एक खोखा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले पूछताछ मे गिरफ्तार बदमाश द्वारा बताया गया कि हमारे साथ राजू उर्फ संजय गौतम पुत्र मोहित निवासी माहुल थाना अहिरौला जनपद आजमगढ था जो भाग गया तथा बगल मे हीरो होन्डा CD 100 विना नंम्बर की इंजन न0 96C10E08866 जो चोरी की बताया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1. मिठ्ठन उर्फ मिथुन उर्फ अजय नोना पुत्र श्यामलाल उर्फ राजनाथ नोना निवासी ग्राम मोमिनापुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर, स्थाई पता- मुडियारी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ,हालपता- समसुद्दीनपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर। आपराधिक इतिहास – अभियुक्त- मिठ्ठन उर्फ मिथुन उर्फ अजय नोना 1 . मु0अ0स0 161/19 धारा 379 भादवि थाना मुन्डेरवा जनपद बस्ती। 2 . मु0अ0स0 355/18 धारा 382 /307/ 379 भादवि थाना छावनी जनपद बस्ती। 3 . मु0अ0स0 57/19 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर। 4 . मु0अ0स0 223/18 धारा 379 / 336 / 506 भादवि थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 5 . मु0अ0स0 133/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती। 6 . मु0अ0स0 74/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती । 7 . मु0अ0स0117/18 धारा 336 /379 /419 /420 /467/468/471 भादवि थाना बक्शा जनपद जौनपुर(वांछित )। 8 . मु0अ0स0 178/18 धारा 336/380 / 413 भादवि थाना बक्शा जनपद जौनपुर( वांछित ) 9 . मु0अ0स0 379/18 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर। 10. मु0अ0स0 350/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर । 11.मु0अ0स0 840/2010 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहां जनपद जौनपुर। 12.मु0अ0स0 90/2020 धारा 307/411/413 भादवि थाना बक्शा जनपद जौनपुर । 13. मु0अ0स0 91/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जनपद जौनपुर । गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस की टीम – 1. निरीक्षक हंसलाल यादव SOG टीम प्रभारी जनपद जौनपुर मय टीम। 2. उ0नि0 शशी चन्द चौधरी थानाध्यक्ष बक्शा जनपद जौनपुर मय हमराह। 3. उ0नि0 अगम दास, उ0नि0 रोहित मिश्रा SOG टीम जनपद जौनपुर। 4. उ0नि0 राकेश कुमार राय, हे0का0 संजय ओझा, हे0का0 राजेश कुमार राय, हे0का0 बृजेश कुमार मिश्रा, का0 जयराम तिवारी, थाना बक्शा जनपद जौनपुर। 5. का0 शैलेश यादव, का0 रीतम, का0 अमित कुमार सिंह, का0 राजन सिंह SOG टीम जनपद जौनपुर। 6 .का0 सुशील सिंह, का0 जयशील तिवारी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात