EPaper SignIn

हिमांचल प्रदेश-आगजनी में सात मकान व दो मन्दिर राख,80 वर्षीया वृद्ध भी जिंदा जल गई
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



हिमांचल प्रदेश(जगत सिंह तोमर) शिमला जिला के उपमण्डल रोहड़ू के गावँ डुगयानी में आज आगजनी में सात मकान व दो मन्दिर जल कर राख हो गए वही दर्दनाक हादसे में मकान के भीतर 80 वर्षीया एक बृद्धा का जिंदा जल जाने का समाचार है आगजनी की घटना रविवार को हुई आग का तांडव इतना विकराल था कि स्थानीय लोगो व प्रशासन द्वारा आग बुझाने की तमाम कोशिश नाकाम हो गई आग लगने के कारणों का समाचार लिखे जाने तक सही पता नही चल पाया है सबसे पहले नारायण सिंह के रिहाइशी मकान में आग भड़की नारायण की 80 वर्षीया दादी सोधामणि घर के भीतर आग से जिंदा जल मरी बताया जा रहा है कि आग ने भयंकर रूप ले लिया और एक के बाद एक मकान स्वाहा हो गए जिनमे दो मन्दिर भी आगजनी की भेंट चढ़ गए लोगो ने पानी की टँकीयों से पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पूर्ण रूप से आग पर काबू नही पाया जा सका शिमला के पुलिस अधीक्षक ओ पी जम्बवाल ने मामले की पुष्टि की तथा बताया कि नारायण सिंह के घर से आग लगी साथ लगते घरों में भीआग फैलने से मकान व मन्दिर भी आगजनी की भेंट चढ़ गए नारायण के अलावा मतवर सिंह,ईश्वर सिंह,जगदीश,सरदार सिंह,सुंदर सिंह,गुलाब सिंह के घर भी जलकर राख हो गए आग कैसे लगी के कारणों की जांच की जा रही है उधर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की घर राख होने व बृद्ध महिला की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि प्रशासन के माध्यम से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात