EPaper SignIn

(बदायूँ) नाहरखां सराय में हो रही गैस रीफिलिंग, पांच सिलिंडर और एक टेंपो बरामद
  • 151052455 - ANKIT KUMAR 0



बदायूं। जिला पूर्ति विभाग को बुधवार दोपहर शहर में एक और सफलता मिल गई। टीम ने नाहर खां सराय मोहल्ले में छापा मारकर गैस रीफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। मौके से पांच रसोई गैस सिलिंडर और एक टेंपो बरामद हुआ। रिफिलिंग करने वाले भागने में सफल रहे, जबकि मौके से गैस एजेंसी का हॉकर पकड़ा गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के नाहरखां सराय मोहल्ले में काफी समय से गैस रीफिलिंग का धंधा चल रहा था। पूर्ति विभाग को इसकी गोपनीय रूप से सूचना मिल रही थी। पूर्ति विभाग की एक टीम बुधवार सुबह से नाहरखां सराय मोहल्ले में लगी थी और हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। दोपहर करीब 12 बजे एक टेंपो रसोई गैस सिलिंडर लादकर नाहरखां सराय मोहल्ले के एक खाली प्लाट में पहुंचा। वहीं पर एक कमरे में रसोई गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा था। जैसे ही टेंपो से सिलिंडर उतारने शुरू किए गए कि तभी जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके से पांच रसोई गैस सिलिंडर बरामद कर लिए। एक टेंपो गैस रीफिलिंग को आया हुआ था। उसे भी कब्जे में ले लिया गया है। वहीं से विजय नगर स्थित शुभ कृष्णा गैस एजेंसी का एक हॉकर पकड़ा गया। टीम ने सिलिंडर और टेंपो कब्जे में ले लिया। उसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने विजय नगर पहुंचकर एजेंसी में छापा मारा, जहां से पांच किलो के 35 खाली सिलिंडर और 14 किलो के 14 खाली सिलिंडर बरामद हुए हैं। पूर्ति विभाग की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी है। इस मामले में एजेंसी का रिकॉर्ड मिलान किया जा रहा है। गोदाम में कम मिले गैस सिलिंडर बिनावर। जिलापूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ बिनावर के गांव मोहम्मदपुर बिहार रोड पर शुभ कृष्णा गैस एजेंसी के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में रखे भरे हुए गैस सिलिंडरों में दो से तीन किलो तक गैस कम मिली। स्टॉक में गड़बड़ी के साथ अग्निशमन उपकरण भी नहीं मिले। स्टॉक रजिस्टर गायब होने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने नाराजगी जताई। पूर्ति निरीक्षक को गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। टीम में पूर्ति निरीक्षक जयवीर सिंह, संजीव सिंह, राजेश सिंह भी मौजूद रहे।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात