EPaper SignIn

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण , हत्या की जताई आशंका
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



- पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा अजीतमल ।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्वा निवासी एक युवती के साथ नामजद युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। जिसके बाद आरोपित युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। वही अब आरोपित के युवक के परिजन युवती को जान से मारने की धमकी दे रहे है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक कस्वा निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि नवीन नगर अटसू निवासी हिमांशु उर्फ ईशु पोरवाल का शुरू से अक्सर हमारे घर आना - जाना था। जब हम पढ़ाई करते थे। तो आपस मे मिलते जुलते भी होता था।धीरे - धीरे आरोपित ने मुझे प्यार के चक्कर मे फंसा लिया। इसी बीच मे जीएनएम की ट्रेनिंग के लिये कानपुर गयी तो वहाँ भी आना - जाना रहा। और धीरे - धीरे हम लोग पति पत्नी के रूप ने रहने लगे। जीएनएम की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कानपुर के ही एक अस्पताल में नौकरी मिल गयी। और हम किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। इसी नौ साल के बीच हिमांशु उर्फ़ ईशु मुझे अपने घर भी ले गया । और हिमांशु के माता - पिता ने मुझे बहु के रूप में स्वीकार कर लिया। और हम इनके परिवार में बहु के रूप में रही। इनके बहिन - बहनोई का आना जाना रहा। में हरिजन परिवार से हूं। फिर भी इनके परिवार वालो ने मुझे स्वीकार किया। सन 2019 में हिमांशु के मन मे दूसरी शादी करने का विचार आया। तो मेरे बैंक के खाते से घर का कामकाज निपटाने के लिये मुझसे बैंक से सारे पैसे निकलवा लिये। और हमारी कमाई से बनवाये गये गहने जिसमें दो चैंन , चार अँगूठी व कान की झुमकी गाड़ी खरीदने के नाम पर हमसे ले गया। और हमारी गृहस्थी का सामान भी घर ले आया। और हमसे कहा कि किराये का मकान है। कमरा बदलने में परेशानी होगी। हमसे छुपाकर अपने घर मे शादी के विचार से लगभग 6 - 7 महीने से हमारे कमरे पर आना कम कर दिया। 21 नवम्बर 2019 को इसने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद हिमांशु मेरे पास खा - पीकर सो गया। तो इसका मोबाइल में चलाने लगी तो इसके मोबाइल में इसकी शादी की फ़ोटो पड़ी थी। जब सुबह इनसे कहा कि ये सब क्या है। तो वह हमें तमाम तरह से प्रलोभन देकर समझाने लगा। कि शादी घर वालो के दबाब में आकर की है और अपनी पत्नी को मार दूँगा। जिसके बाद मुझे हिमांशु के बहिन और बहनोई मुझे फोन से धमकाने लगे। घबराकर में मरने के लिये तैयार होने लगी। इसी बीच मुझे समझ मे नही आ रहा था। कि में क्या करूँ। मेरे पास हिमांशु और उसके परिजन के जान से मारने की नियत से परिचित लोगों को भेजने लगे। तो मैंने हिमांशु से कहा कि तुमने मुझे धोखा दिया है। तो इसने और इसकी माँ ने मुझे जातिसूचक गाली देते हुये कहा कि तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी। जब चाहेंगे तब हम उसे हिमांशु के रास्ते से तुझे हटा देंगे और तुझे जान से मार देंगे। जिसके बाद मैंने कानपुर में वकील से मिलकर पुलिस से शिकायत की। तो हिमांशु ने सौ रुपये के स्टाम्प पर यह लिखकर सांत्वना दी। कि में तुम्हे पत्नी के रूप में स्वीकार कर चुका हूँ। लेकिन अब मेरी हिमांशु कही भी हत्या कर सकता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात