EPaper SignIn

स्लग-बुंदेलखंड में बेहतर बिजली देने के लिये प्रत्येक माह एम डी समीक्षा बैठक करेंगे--ऊर्जा मंत्री
  • 151070282 - VIVEK DWIVEDI 0



स्लग-बुंदेलखंड में बेहतर बिजली देने के लिये प्रत्येक माह एम डी समीक्षा बैठक करेंगे--ऊर्जा मंत्री रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी स्थान-जालौन एंकर 90 हजार करोड़ रुपये का घाटा होने के बाबजूद योगीराज में यूपी के 75 जिलों के जिला मुख्यालय में 24 घण्टे और सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, वही ग्रामीण इलाकों को 20 घंटे बिजली दी जा रही है। जबकि पिछली सरकारों में केवल 4 जिलों को ही बिजली दी जाती थी। यह बात जालौन पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। जालौन के आटा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में बेहतर बिजली देने के लिये यहां प्रत्येक माह एमडी समीक्षा बैठक करेगे साथ ही उसकी 90 दिन के अंदर खुद समीक्षा बैठक करेगे। वही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसी गांव में अंधेरा न रहे इसके लिये सरकार प्रयास कर रही है। वही किसानों को और उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का सरकार प्रयास में लगी है। उन्होंने बताया कि 90 हजार करोड़ का घाटा होने के बाबजूद उपभोक्ताओं को सरकार सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है। बाइट---श्रीकांत तिवारी---ऊर्जा मंत्री,यूपी

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र