EPaper SignIn

दहेज प्रथा को लेकर एक और नवविवाहिता की हत्या या मौत
  • 151045940 - MD AKBAR ALI 0



जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत महादेव सिमरिया गांव के पिंकी देवी 22 वर्ष की हत्या हुई है या मौत, इसकी गुत्थीअभी सामने नही आई है और सामने तब आएगी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा ।पिंकी देवी की शादी प्रशांत कुमार सिंह से 1 मई 2019 को पहाड़पुर गांव के मुंगेर जिला मे हुई थी। मृतक के पिता के कथानानुसार पिंकी का उम्र 22 साल था। उनका आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या दहेज विवाद के कारण की गई है । लड़का प्रशांत मेरी बेटी से मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था जिसे मैं देने से असमर्थ था। पिंकी का ननिहाल बगल के गांव धनवे है।और पिंकी का बचपन और पढ़ाई- लिखाई,यहां तक कि शादी भी धनवे से ही तय किया गया था।और जैसे पिंकी के मौत की खबर इनलोगोनें सुनी धनवे गांव से औरत, मर्द, बूढ़े ,बच्चे सभी का महादेव सिमरिया में तांता लग गया पिंकी को देखने । इसलिए वहां के लोग उसे देखने को उमड़ पड़े थे। यह घटना दिन के 11:00 बजे की है। प्रशांत के घरवाले के कथनानुसार अचानक बेहोश हो जाने के कारण डॉक्टर को बुला कर घर में चेकअप कराया गया, जिसे देखते ही डॉक्टर के द्वारा तुरंत जमुई ले जाने की सलाह दी गई । घरवाले आनन-फानन में उसे लेकर जमुई डॉ अशोक गुप्ता के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभी शादी का 1 साल भी नहीं गुजरा था, लड़की की मौत की खबर सुनकर गांव इलाका सभी हतप्रभ हो गए ,कि आखिर हुआ क्या? हत्या का मामला प्रकाश में तब आया ,जब मृतक के मामा विनय कुमार सिंह के द्वारा यह आरोप लगाया गया, इस पर महादेव सिमरिया के लोग आक्रोश में आ गए ,लेकिन जब धनवे ग्रामीणों के द्वारा लड़की के गर्दन पर निशान देखा गया तो माहौल धीरे-धीरे बिगड़ने लगा। मामला इतना तूल पकड़ने लगा कि आपसी विवाद का कारण दिखाई देने लगा ।तब इसकी सूचना सिकंदरा थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार को दी गई। थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटे दारोगा को दल बल के साथ महादेव सिमरिया घटनास्थल पर भेजा। घटनास्थल पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर मृतक को परिवार के हवाले कर दिया गया। मृतक के पिता के द्वारा सिकंदरा थाना में ससुराल पक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया ।उसके बाद मृतक को दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों के द्वारा ले गया। क्योंकि मृतक के ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार बताए जा रहे हैं ।

Subscriber

173738

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात