EPaper SignIn

आज का राशिफल 27-01-2020 सोमवर
  • 151045769 - MITESH KUMAR SINHA 0



कालचक्र:-आज का राशिफल 27-01-2020 सोमवर। मितेश कुमार सिन्हा ज्योतिषाचार्य राशिफल विस्तार से:-नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में... मेष- इस सप्ताह मानसिक व्यथाओं से छुटकारा मिलेगा तथा पारिवारिक उलझनों का समाधान होगा. ऑफिस में कार्य करने वाले लोगों को अपने बॉस के प्रति आदर भाव बढ़ेगा. नये व्यापार की परिस्थिति निर्मित होगी. यदि आप किसी कम्पनी या फैक्ट्री के मालिक हैं तो इन दिनों में अधिक आय के बारे में कार्यरत होंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा या अध्ययन कार्य में कुछ रुकावटे व अरुचि बढ़ सकती है. सेहत की बात करें तो अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए हल्का और सुपाच्चय खान-पान को महत्व दें वहीं दूसरी ओर अगर आपको नेत्र की समस्या चल रही है तो इलाज करवाना अनिवार्य होगा. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। वृष- इस सप्ताह अज्ञात कारणों से मन कुछ परेशान व भयग्रस्त हो सकता है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी वहीं दूसरी ओर आपके पद से उच्च या निम्न स्तर के कर्मचारी आपके विरुद्ध कोई मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. व्यापार करने वालों की आय में वृद्धि होगी साथ ही अपने व्यापार को बढ़ाने में सफलता मिलेगी.विद्यार्थियों को शिक्षा तथा अध्ययन में सफलता मिलेगी. हेल्थ की बात करें तो यह सप्ताह आपको सिर दर्द व पैरो की दर्द की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्य आयोजन हो सकता है. वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखें आकस्मिक चोट लग सकती है. आज का राशिफल: वृष राशि वालों के मन और मेहनत का तालमेल बहुत अच्छा बना रहेगा, जाने कैसा रहेगा आपका दिन? 26 जनवरी 2020 का पंचांग : आज है चंद्र दर्शन दिवस , जानें शुभ मुहूर्त, कब है राहुकाल चाणक्य नीति: तारीफ सुनने की जिन्हें आदत होती है वे सच्चाई से कोसों दूर रहते हैं 27 जनवरी 2020 का पंचांग: जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो सावधान, अगले साल से इन लाखों मोबाइल में नहीं चलेगा ये एप मिथुन- इस सप्ताह का प्रारम्भ कुछ कष्टदायक परिस्थिति में होगा वहीं दूसरी ओर सप्ताह के मध्य में आपको शुभ फल प्राप्त हो सकता है. ऑफिस में किसी भी कार्य में मन नहीं लगने से कार्य का निष्पादन योजनानुसार नहीं हो सकेगा. यदि आप किसी प्रकार का नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो पूर्णतः सावधानी रखें साथ ही व्यवसाय से सम्बन्धित अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आगे बढ़ना ही श्रेयस्कर रहेगा. सेहत में इस दौरान आपको अनिद्रा एवं खान-पान में लापरवाही हो सकती है जो आपके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होगा. परिवार में परस्पर वाद-विवाद या तर्क-कुतर्क हो सकता है. इस सप्ताह आपको भलाई के कार्य को त्यागना होगा, अन्यथा आपके स्वतंत्र अस्तित्व को ठेस भी लग सकती है। कर्क- इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी उदासीनता से हो सकती है. ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिल जाएगा साथ ही उच्चाधिकारी के प्रति आपका व्यवहार अनुकूल रहेगा. व्यापार में आप धैर्य एवं पराक्रम से सफल हो सकेंगे. यदि आप कोई घर से ही व्यापार करते हैं तो मित्रों एवं पत्नी से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग यदि उच्चाभ्यास हेतु कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो इस सप्ताह में प्रयत्न करने से सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिये अनुकूल रहेगा वहीं दूसरी ओर अच्छे स्वास्थ्य हेतु दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन लाना होगा परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है। सिंह- यह सप्ताह आपके लिए मनोकांक्षाओं की पूर्ति कराने वाला तथा मनचाही लक्ष्यों की प्राप्ति कराने वाला होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको काम करने के तरीके से ऑफिस में सभी लोग खुश होंगे. बर्तनों का व्यापार करने वालों को व्यापार में वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है. विद्यार्थियों को शिक्षा तथा शैक्षणिक कार्य में सफलता मिलने की संभावना है. हेल्थ की बात करें तो अधिक ऑयली फूड के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा साथ ही सन्तान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं तो शीघ्र ही बच्चों को स्वास्थ्य लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ अधिक कटूवचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है। कन्या- यह सप्ताह आपको मानसिक शान्ति एवं शारीरिक सुख की प्राप्ति कराने वालो होगा.नौकरी में पराधीनता का अनुभव प्राप्त होगा, मन शान्त रखें, क्रोध उत्पन्न करके परेशानी को और न बढ़ाए.व्यापार में निवेश करने से पहले बाजार-मंडी पर नजर कर लें. व्यवसाय में लोभ-लालच से हानि हो सकती है. आप साझेदारी से व्यापार में जुड़े हैं तो साझेदारी में लाभ हो सकता है. कॉलेज के छात्र अपना पूर्ण समय अध्ययन की ओर दें. स्वास्थ्य की बात करें तो सप्ताह के प्रारम्भ में आपको छोटी-मोटी शारीरिक शिकायत रह सकती है,सिरदर्द जैसे रोगों में सावधानी रखें. परिवार को लेकर थोड़ा व्यस्त व चिंतित रहेंगे । तुला- यह सप्ताह आपको अपने आत्मविश्वास पर भरोसा रखना होगा. नौकरी से जुड़े लोग इस समय धैर्य एवं शांति बनाए रखें, वहीं दूसरी ओर अपने संग्रहित धन की ओर आकर्षित न हो, उन्हें बचाने का प्रयत्न करें क्योंकि उसका अनावश्यक खर्च आपको परेशान कर सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, विशेष कर अपनी संगति एवं अपने अध्ययन में ध्यान रखें. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की समस्या है तो यह समस्या आपको परेशान कर सकती है. बड़े भाई एवं बहन के साथ जमीन-जायदाद के मामलों में क्रोध-आवेश पर काबू रखें. परिवार में कोई धार्मिक कार्य हेतु चर्चा हो सकती है। वृश्चिक- इस सप्ताह में आप रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं. चारों ओर से प्रसन्नता का अनुभव होगा. नौकरी करने वालों के लिए यह सप्ताह इच्छित तरीके से व्यतीत होगा. व्यापार में नई-नई तरकीबों से उन्नति व मुनाफा प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर शेयर-बाजार में निवेश किया है तो लाभ होगा. विद्यार्थी सप्ताह के दौरान कोई स्पर्धात्मक परीक्षा दे रहे हैं तो सफलता मिल सकती है, साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी. हेल्थ में आपको आँखों से संबंधित रोगों में आराम मिलेगा.आपका सप्ताह परिवार के सहयोग और मित्रों के साथ व्यतीत होगा. वाहन संभाल कर चलाएं दुर्घटना होने कि आशंका है। धनु- आपका यह सप्ताह सामान्य स्थिति से व्यतीत होगा, शारीरिक कमज़ोरी व मानसिक बैचेनी का सामना पड़ सकता है.ऑफिस में कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, तथा महत्वपूर्ण कार्य कर पाने में सक्षम रहेंगे. यदि व्यापार को लेकर कोई कोर्ट-कचहरी चल रही है तो किसी को मध्यस्थ रखें, निर्णय आपके पक्ष में होने कि संभावना है. संगीत व कला के प्रति शिक्षा व अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे अवसर प्राप्त होगें. स्वास्थ्य में यह सप्ताह हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच हो सकता है. परिवार के सदस्यों में आप का मान बढ़ेगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी तथा इन दिनों में धार्मिक पूजा-पाठ व यज्ञ आदि कार्य भी कर सकते है। मकर- यह सप्ताह किसी ना किसी सामाजिक या धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यतीत होगा. ऑफिस में उच्चपद की चाह रखने वालों के लिए समय अनुकूल है, पर किसी राजकीय व्यक्ति की सिफारिश लेने से सफलता प्राप्ति के योग हैं. व्यवसाय में धनलाभ की सम्भावना रहेगी, दैनिक व्यापार में इच्छित व्यापारी अपने लक्ष्य तक पहुँचेंगे. विद्यार्थी परिश्रम से सफलता प्राप्त कर पाएंगे, इच्छाओं की पूर्ति होगी वहीं दूसरी ओर छात्रावास में रहने वालों के लिए स्थिति प्रतिकूल हो सकती है.स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको असाध्य व जटिल रोगों में सावधानी बरतनी होगी दवाइयों का नियमित रूप से सेवन करें. परिवार के लिए थोड़ा समय निकालें व मामा के घर किसी मांगलिक कार्य में सहभागी बन सकते है। कुंभ- सप्ताह की शुरूआत मानसिक चिन्ताओं के घेरे में हो सकती है. नौकरी में पराधीनता का अनुभव प्राप्त होगा, मन शान्त रखें साथ ही उच्च एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना कर चलें. व्यापारी वर्ग अगर आयकर में आय-पत्र सम्मिलित नहीं किया है तो अवश्य करवाए. शेयर-बाजार या मंडी में निवेश करना चाहते हैं तो प्रारम्भ के दिनों को छोड़ दें. विद्यार्थियों को अभ्यास में मन न लगने की समस्या हो सकती है. हेल्थ की बात करें तो शरीर के किसी भाग में सूजन हो सकती है. जो दवाई आदि का सेवन करते हैं तो वह चिकित्सक के सुझाव बिना बन्द न करें.स्नेहीजनों एवं नजदीकी मित्रों से मेल-मिलाप बढ़ेगा। मीन- इस सप्ताह आपको सफलता एवं आनंद का अनुभव होगा. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति, आय के स्रोत में वृद्धि होने कि संभावना है साथ ही उनका कार्य करने में मन भी लगेगा. व्यवसाय में मुनाफा व कम्पनी का विस्तृतीकरण करने की योजना बनाएँगे वहीं दूसरी ओर व्यापार में बदलाव के बारे में भी सोचेंगे. विद्यार्थियों को अपने नोट्स को संभाल कर रखना चाहिए. सेहत की बात करें तो छोटे-मोटे नशे के कारण बड़ी शारीरिक समस्या हो सकती है इसलिए इसे त्यागना ही आपके लिए उचित होगा. परिवार के प्रति आपका नज़रिया बदलता हुआ नजर आएगा. जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जाने कि जगह घर पर ही समय व्यतीत करें। आपका दिन शुभ हो।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात