EPaper SignIn

मुद्रा लोन के नाम पर खाते से निकाले 3.90 लाख
  • 151039183 - ANJALI GUPTA 0



मुद्रा लोन के नाम पर 110 रुपये का चेक लेकर एक बिजनेसमैन से खाते से 3.90 लाख रुपये निकाल लिए गए।...जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : मुद्रा लोन के नाम पर 110 रुपये का चेक लेकर एक बिजनेसमैन से खाते से 3.90 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले की शिकायत सूरजकुंड थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि शिकायत 25 सितंबर को दे दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस ठगी में किसी बैंक कर्मचारी की भी भूमिका है।सेक्टर-37 निवासी रवि गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ग्रीनफील्ड कॉलोनी में ऑफिस है। उनकी फर्म द्वारा वेयर हाऊस बनाने का काम होता है। कुछ दिन पहले उनके पास एक महिला का फोन आया, जिसने मुद्रा लोन दिलाने की बात कहकर दो युवक 23 सितंबर को उनके ऑफिस भेज दिए। उस दौरान वह और उनका बेटा प्रतीक गुप्ता ऑफिस में थे। दोनों युवकों ने उनसे एक कैंसिल चेक व दूसरे पर 110 रुपये अपने पेन से भरकर उन्हें साइन करने के लिए दे दिए। 25 सितंबर को उनके फोन पर3.90 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने सूरजकुंड में पंजाब नेशनल बैंक में जाकर देखा तो वही 110 रुपये का चेक मिला। रवि गुप्ता का कहना है कि पैसे निकालने वाले युवकों को कैसे पता लगा कि उनके खाते में कितने रुपये हैं। इसमें बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है। इस मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात