EPaper SignIn

मुख्य विकास अधिकारी ने ऊर्जा बचत हेतु प्रचार प्रसार कैंपियन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
  • 151000007 - GYANSHANKAR TRIPATHI 0



*मुख्य विकास अधिकारी ने ऊर्जा बचत हेतु प्रचार प्रसार कैंपियन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया* मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को विकास भवन परिसर से ऊर्जा संरक्षण अभियान के अंतर्गत ऊर्जा बचत हेतु प्रचार प्रसार कैंपियन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार जनमानस को जागरूक करेगी। (BEE) Bureau of Energy Efficiency भारत सरकार द्वारा एयर कंडीशन तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड अथवा उससे अधिक रखकर ऊर्जा संरक्षण किए जाने के संदर्भ में जागरूकता करने के लिए प्रमोशन कैंपेन संचालित किया जा रहा है इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक वीडियो फिल्म प्रदर्शन एवं पंपलेट आदि वितरण करते हुए जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उक्त अवसर पर परियोजना अधिकारी यूपी नेडा के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय वाराणसी द्वारा सभी को बताया की भवन में विद्युत खपत एयर कंडीशन के द्वारा होता है। एसी का तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाए जाने पर 6% विद्युत खपत में कमी आती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एसी का तापमान 24 डिग्री या उससे अधिक रखने हेतु सभी अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य जनमानस को प्रेरित किया गया।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात