EPaper SignIn

हॉस्पिटल के टेक्नीशियन की मौत: नाक से निकल रहा था खून, गले और आंख पर मिले चोट के निशान
  • 151045426 - NEETU SINGH 0



मोहाली. फेज-9 के सेल्वी मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में टेक्नीशियन पद पर तैनात 37 साल के संजीव कुमार उर्फ संजू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि जहरीला इंजेक्शन लगने के कारण संजीव की मौत हुई, जबकि मृतक के घरवालों का कहना है कि अस्पताल का स्टाफ झूठ बोल रहा है और संजीव कुमार की हत्या गला घोंटकर की गई है।अस्पताल स्टाफ का कहना है कि संजीव ने गलती से जहरीला टीका लगा लिया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। संजीव के घरवालों ने रविवार को सिविल अस्पताल फेज-6 में संजीव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। इसके बाद चंडीगढ़ के मेयर राजेश कलिया के हस्तक्षेप के बाद सिविल अस्पताल के एसएमओ ने पोस्टमार्टम के लिए एक बोर्ड का गठन किया। अब तीन डॉक्टरों का पैनल आज यानीकि सोमवार को मृतक संजीव कुमार का पोस्टमार्टम करेगा। इस दौरान मृतक के पारिवारिक मेंबरों को भी मौजूद रहने की अनुमति है। पत्नी को आया फोन कि बीमार है संजीव: मृतक के भाई दीपक ने बताया उसका भाई संजीव शनिवार रात साढ़े 8 बजे अस्पताल अपनी ड्यूटी पर पहुंच गया था। उसकी ड्यूटी रजिस्टर में एंट्री भी लगी है। सुबह 9 बजे अस्पताल से उसकी भाभी ऊषा को फोन आया कि संजीव की तबीयत खराब हो गई है, इसलिए आप अस्पताल आ जाओ। नहीं देखने दी लाश: जब घरवाले अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ ने बताया कि जहरीला टीका लगने से संजीव की मौत हो चुकी है। घरवालों का आरोप है कि न तो उन्हें संजीव की लाश देखने दी और न ही जहरीला टीका लगने वाली दवाई का नाम बताया। मौके पर संजीव के हाथ में एक इंजेक्शन था, लेकिन आसपास व कूड़े के डिब्बे में कोई दवाई नहीं थी। किसी ने घोंटा गला: मृतक के भाई ने बताया कि जब पोस्टमार्टम के लिए संजीव की लाश सिविल हॉस्पिटल फेज-6 पहुंची तो उन्होंने देखा कि उसके गले पर निशान थे, जैसे किसी ने उसका गला घोंटा हो। उसकी आंख के पास चोट के निशान थे और नाक से खून बह रहा था। उसके भाई का गला घोंटकर कत्ल किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात