EPaper SignIn

विमान 737 मैक्स 8 के सुधार करेगी बोइंग, 50 देश में लग चुका है बैन
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0



इथियोपिया विमान हादसे के बाद सवालों के घेरे में आए विमान बोइंग 737 मैक्स 8 के सॉफ्टवेयर में सुधार किया जाएगा. इसे बनाने वाली अमेरिकन कंपनी बोइंग ने अपने 737 मैक्स 8 विमानों में सॉफ्टवेयर स्टॉल (डैनों पर वायु के दबाव के कोण में अचानक बदलाव के कारण विमान के नीचे आने) की स्थिति से बचाव करने वाली सिस्टम के सॉफ्टवेयर में सुधार करेगी. यह साफ्टवेयर उड़ान के समय विमान की स्थिति में बदलाव की क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है. उद्योग जगत के एक सूत्र ने एएफपी को इसकी जानकारी दी है. हाल ही में बोइंग के 737 मैक्स 8 विमान दो भयावह हादसे के शिकार हुए हैं. पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में हुए विमान हादसे के लिए यही प्रणाली दोषी थी. हालांकि पिछले सप्ताह इथियोपिया में दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. बता दें कि इथोपियाई एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 4 भारतीयों समेत सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 21 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी भी थे.

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात