EPaper SignIn

झारखंड के हजारीबाग केन्द्रीय कारा पहुँचे ए.के मिश्रा ने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0



झारखंड राज्य का हजारीबाग केन्द्रीय कारा पहुँचे सक्सेस गुरु एके मिश्रा , कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन। कहा कौशल प्रशिक्षण से कैदियों के जीवन में लाएंगे व्यापक परिवर्तन। एके मिश्रा फाउंडेशन द्वारा जेपी केन्द्रीय कारा में महिला कैदियों का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ। चाणक्य आईएएस एकेडमी एवं एके मिश्रा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सक्सेस गुरु एके मिश्रा मंगलवार को हजारीबाग केंद्रीय कारा पहुँचे. जेल अधीक्षक हामिद अख्तर के विशेष आमंत्रण पर जेल पहुँचे सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कैदियों के कौशल विकास प्रशिक्षण को जरूरी बताया। जेल भ्रमण के दौरान उन्होंने केन्द्रीय कारा द्वारा कैदियों को दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया और बारीकियों को समझा । उन्होने कहा कि जेल में कैदियों के कौशल प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने की दिशा में एके मिश्रा फाउंडेशन ने अपनी पहल की बुनियाद रख दी है । फ़ाउंडेशन के माध्यम से भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण कदम भी इस दिशा में उठाएंगे । 15 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत एके मिश्रा फाउंडेशन द्वारा जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. फाउंडेशन द्वारा दो महिला प्रशिक्षक को प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया है. प्रशिक्षण के तहत महिला कैदियों को टेडी बियर , फ्लावर पॉट , गुलदस्ता , पेपर बैग बनाने का ट्रेनिंग दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महिला कैदियों से इच्छा की अभिव्यक्ति माँगी गयी थी. जिन महिला कैदियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की उन कैदियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा गया. कैदियों को प्रोत्साहित कर उनके जीवन को बेहतर बनाएंगे : सक्सेस गुरु एके मिश्रा जेल के भीतर सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कैदियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. कैदियों को उन्होंने कौशल प्रशिक्षण की महत्ता को समझाया. कैदियों से कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकते हैं. आपके कौशल को तराशने का काम एके मिश्रा फाउंडेशन करेगा. उन्होंने कहा कि कैदियों का जीवन जेल में रहते हुए एवं जेल से निकलने के बाद परिवार , समाज के लिए कैसे सकारात्मक रूप से योगदान दे सकता है इस दिशा में हमने काम करना शुरू कर दिया है. कहा कि विभिन्न प्रकार के कौशल को निखारने के लिए अलग - अलग प्रशिक्षकों को भेजा जाएगा. जेल चिंतन का स्थान है , गलतियों में सुधार का प्रण लेकर नए जीवन की शुरुआत करें सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कहा कि बड़े बड़े महापुरुष ने जेल से निकलकर समाज में अपना व्यापक योगदान दिया है. जेल चिंतन का स्थल है. पीछे की गलतियों में सुधार कर कैदी नए जीवन की शुरुआत करें. जेल में सजा के दौरान एवं सजा समाप्ति के बाद कैदियों का जीवन कैसे समाज की मुख्य धारा से समन्वय स्थापित करे इस दिशा में हमने कार्य शुरू कर दिया है. मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से कैदियों का विकास करने का प्रण एके मिश्रा फाउंडेशन ने लिया है. जेल के संसाधनों से ही जेल बनेगा उत्पादन का हब , सुधारेंगे गुणवत्ता , उपलब्ध कराएंगे बाजार

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात