EPaper SignIn

वृद्वाश्रम में मनाया वार्षिक मिलन समारोह छात्रों ने
  • 151023629 - HASSAN REZA KHAN 0



गुवाहाटी काॅमर्स काॅलेज के पूर्व छात्र संघ बैच1978 अपना आज दूसरा वार्षिक मिलन दिवस समाज परिवार से उपेक्षित वृद्धाश्रम में रहने वाले बूढे़ महिला पुरूषों के साथ मनाया।पूर्व छात्र संघ सदस्यों ने चौथी असम पुलिस बटालियन गेट के निकट स्थित हेल्पिंग हैंडस ओल्ड एज होम का दौरा किया और वहां रह के वृद्धजनों के साथ अनुभव और दुख-दर्द का साझा किया। पूर्व छात्र संघ की ओर से वृद्धाश्रम संचालन समिति को यहां निवास कर रहे 19 वृद्ध वृद्धाओं के एक महीने के राशन के अलावा अन्य जरूरी वस्तुओं का भी सहयोग दिया गया पूर्व छात्रों ने उनके साथ नाश्ता किया और कुछ ही देर के लिए सही उनके एकाकी जीवन में हर्षोल्लास पैदा करने की कोशिश की। शाम को होटल विश्वरत्न में एक औपचारिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर रियुनियन नामक एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। मालूम हो कि गुवाहाटी काॅमर्स काॅलेज पूर्व छात्र संघ बैच1978 पालिथीन मुक्त महानगर अभियान को सफल बनाने में भी जी जान से जुटा है। चांदमारी स्थित असम अभियांत्रिकी प्रतिष्ठान के खेल मैदान में विगत नबंबर में हुए 20 वें पूर्वोत्तर पुस्तक मेले में पूर्व छात्र संघ की ओर से पुस्तक मेले परिसर में लगे हर एक स्टाल में विशेष रूप से निर्मित थैलों का वितरण किया गया था। पालिथीन मुक्त ये थैले माजा गाोल्ड टी मंगलम टी और भरगो माइका द्वारा प्रोयोजित थे। इसके अलावा राज्य बाल भवन उजान बाजार के सहयोग पुस्तक मेले के मंच पर एक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष एमएल माहेश्वरी सचिव उत्पल बरूवा कोषोध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल सहित अन्य सभी सदस्य स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा की रोशनी फैलाने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वित कराने की दिशा में लगातार काम में लगे रहे हैं!

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात