EPaper SignIn

पिछले कुछ दिनों से असम में छात्रों के आतंकवदी संगठनों में शामिल होने के ख़बरों से पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है
  • 151023629 - HASSAN REZA KHAN 0



गुवाहाटी असम के तिनसुकिया जिला के पेंगेरी से स्कूल के दो छात्रों के लापता होने और उनके उल्फा स्वाधीन से जुड़ने की ख़बरों से एक बार फिर उग्रवादी संगठन की बढ़ती सक्रियता से लोगों में डर का माहौल छाया हुआ है. 4 दिसंबर से 9वीं क्लास के दो छात्र ऋतुराज मोरांन और मंटू मोरांन के लापता होने से दोनों के परिवार काफी परेशान हैं. पुलिस ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करने के बाद खोजबीन तो शुरू कर दी है, पर आज तक दोनों को ढूंढ नहीं पाई है पुलिस ने दोनों छात्रों के दोस्तों से पूछताछ और प्रारंभिक जांच के बाद उनके उल्फा स्वाधीन संगठन में शामिल होने का अंदेशा प्रकट की है. परिजनों ने रो-रोकर उल्फा स्वाधीन के प्रमुख परेश बरुआ से दोनों छात्रों को वापस घर भेज देने की अपील की है. बता दें कि पिछले कुछ अरसे से असम में छात्रों के उल्फा स्वाधीन में शामिल होने के ख़बरों से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. हाल ही में उल्फा स्वाधीन प्रमुख परेश बरुआ का युवा इंजीनियर भतीजा का उल्फा में शामिल हुआ है!

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात