EPaper SignIn

जेट के पायलटों ने दी धमकी, 30 नवंबर तक नहीं मिला वकाया वेतन तो उठाएंगे ये कदम
  • 151045426 - NEETU SINGH 0



जेट एयरवेज के पायलटों ने धमकी दी है कि यदि उनकी बकाया तनख्वाह का भुगतान 30 नवंबर तक नहीं किया गया, तो वे अगले महीने से अतिरिक्त ड्यूटी नहीं करेंगे. एयरलाइन के सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्र के अनुसार, अब तक इस मुद्दे पर कथित रुप से नरम रुख रखने वाला एयरलाइन का घरेलू पायलट निकाय नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) कंपनी की मौजूदा वित्तीय हालत पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को यहां बैठक कर सकता है. नरेश गोयल की नियंत्रण वाली यह कंपनी लगातार पिछली तीन तिमाही से घाटे में चल रही है और अपने कुछ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय से नहीं कर रही है. सूत्रों के अनुसार, ‘‘पायलटों ने फैसला किया है कि यदि उनका सारा बकाया वेतन 30 नवंबर तक नहीं दिया जाता है तो वे एक दिसंबर से कोई अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे और बस रोस्टर का ही पालन करेंगे. इस फैसले से प्रबंधन को मौखिक रुप से अवगत करा दिया गया है. वहीं, जेट एयरवेज ने कहा है कि वह अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे (वेतन बकाये) का हल किया जा रहा है. इसने यह भी स्पष्ट किया है कि एयरलाइन ने सितंबर के वेतन का 75 फीसदी इन कर्मचारियों को भुगतान कर दिया है. नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के अभियंताओं, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के साथ ही करीब 1600 पायलटों को सितंबर की तनख्वाह के 50 फीसद हिस्से का ही भुगतान किया गया है. उन्हें सितंबर की आधी तनख्वाह और अक्टूबर की पूरी तनख्वाह मिलनी बाकी है.

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात