EPaper SignIn

अपनी जिन्दादिली के लिए मशहूर कोहली ने बीच मैच फिर किया प्यार का इजहार
  • 151039825 - ABHISHEK SHUKLA 0



भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड में इतिहास रच दिया। गुरुवार को विराट ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने इससे पहले कभी भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक नहीं लगाया था। विपरित हालातों में 172 गेंदों में शतक पूरा करते ही विराट ने बैट और हेलमेट जमीन पर रखा। फिर गले में पहनी अपनी चेन में जड़ी सगाई की अंगूठी निकालकर उसे चूमा। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस खास पल को देखने के लिए मैदान पर ही मौजूद थीं। इस खास जश्न के जरिए चीकू ने अपनी नुष्की को यह शतक समर्पित कर डाला। शायद इसके जरिए वह अपनी लेडी लक को सलाम कर रहे थे क्योंकि 2014 के इंग्लैंड दौरे में कोहली की असफलता किसी से छिपी नहीं। उन्होंने 2014 में पांच मैचों की 10 पारियों में महज 134 रन ही बनाए थे। शादी के बाद यह कोहली का पहला इंग्लैंड दौरा था, जहां उन्होंने पहली ही पारी में इतिहास रच दिया। पिछले साल ही दिसंबर में कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लंबे रिलेशनशिप के बाद इटली में शादी की थी। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब विराट ने इस तरह मैदान से अपनी इंगेजमेंट रिंग को चूमकर जश्न मनाया हो। इससे पहले 2018 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उन्होंने ऐसा ही जश्न मनाया था। कोहली ने 149 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 225 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड को पहली पारी में मात्र 13 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 22 रन की हो गई है। विराट कोहली जब 149 रन की पारी खेलने के बाद आखिरी विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे तो उन्होंने बल्ला ऊपर दिखाकर अनुष्का शर्मा की ओर एक बार फिर इशारा किया और अनुष्का शर्मा इस दौरान अपने पति की हौसलाअफजाई करती नजर आईं|

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात