EPaper SignIn

भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 राज्यसभा में पास
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0



नई दिल्ली: संसद ने आज एक ऐसे कठोर विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बड़े आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसकर उन्हें देश छोड़कर भागने से रोका जा सकेगा. राज्यसभा ने आज भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है. इस विधेयक में ऐसे आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में समयबद्ध तरीके से करवाये जाने का प्रावधान है. विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कारोबारियों द्वारा बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेने के बाद देश से फरार हो जाने की पृष्ठभूमि में यह विधेयक लाया गया है. विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह एक समुचित विधेयक है और इसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले बढ़ रहे हैं जहां लोग कानूनी प्रक्रिया से बचकर देश से बाहर चले गये. ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है क्योंकि मौजूदा कानून इस समस्या की गंभीरता से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा, फौजदारी कानून हमें उनकी संपत्ति जब्त करने की अनुमति नहीं देते.

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात