EPaper SignIn

सब-इंजीनियर की तलाश के लिए झारखंड से मांगी मदद
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



अंबिकापुर। झारखंड से लगे बलरामपुर जिले के सबाग से नक्सलियों द्वारा अपहृत पीएमजीएसवाई के सब-इंजीनियर और ठेका कर्मचारी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस को अंदेशा है कि नक्सली झारखंड की ओर चले गए हैं। इसे देखते हुए सर्चिंग में झारखंड पुलिस की मदद मांगी गई है। सोमवार को नक्सलियों और सब-इंजीनियर का कोई सुराग नहीं मिला है। सब-इंजीनियर की पत्नी ने भी रिहाई की गुहार लगायी है, मगर नक्सलियों की ओर से इसका कोई जवाब नहीं मिला है। पुलिस की पूरी टीम संभावित इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रही है। बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित चुनचुना, पुंदाग में आजाद भारत में पहली बार सड़क बनायी जा रही है। यहां सबाग से पुुंदाग तक लगभग 25 किमी तक सड़क के लिए 15 करोड़ खर्च किया जा रहा है। शनिवार को बंदरचुआं से लगभग दो किमी दूर सड़क पर काम चल रहा था, तभी 20 नक्सलियों का दल मौके पर पहुंचा और पांच वाहनों पर आग लगा दी। फिर नक्सली वहां मौजूद पीएमजीएसवाई के सब-इंजीनियर पैत्रुस डुंगडुंग के अलावा ठेका कंपनी के मुंशी राजू गुप्ता व एक अन्य कर्मचारी शंकर बिहारी को अपने साथ लेकर चले गए। उसी रात तबीयत खराब होने पर मुंशी राजू को नक्सलियों ने छोड़ दिया था और चर्चा है कि उसके हाथ एक पत्र भेजा है, जिस पर उन्होंने अपनी मांगें लिखी हैं। हालांकि अफसर अब भी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात