EPaper SignIn

अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक आयोजित की गई
  • 151044060 - RAVI PRAKASH 0



यूपी के जिला फिरोजाबाद में जिलाध्यक्ष जिला प्रधान संगठन रामनिवास यादव ने एक बैठक का आयोजन किया बैठक में बहु संख्याओं में प्रधानों की उपस्थिति रही और आने वाली 10 तारीख से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्णय लिए गए कि यदि जो भी प्रत्याशी किसी भी राजनीतिक दल से उतारा जाएगा यदि वह प्रधानों की बात को खुल कर करेगा और पंचायत के विकास पर ध्यान देगा उसी को विधानसभा में भेजने का कार्य अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारी खुलकर करेंगे जो पंचायत के विकास की बात करेगा वही देश पर राज करेगा और रामनिवास यादव ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधान एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं अमूमन देखा जाता है कि जो भी प्रत्याशी जीत जाता है वह हमेशा प्रधानों का अपमान और उपेक्षा करता है परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा जो भी प्रत्याशी पंचायत के विकास की बात करेगा उसे विधानसभा में पहुंचाने का कार्य अखिल भारतीय प्रधान संगठन करेगा,यदि कोई भी दल ऐसा प्रत्याशी नहीं उतरता है जो कि प्रधानों के हित और पंचायत के विकास की बात नहीं करेगा तो अखिल भारतीय प्रधान संगठन अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने का काम करेगा


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र