EPaper SignIn

आल इंडिया महापदमनंद कम्यूनिटी एजुकेटेट एसोसिएशन द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 98वें जयंती समारोह
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।आल इंडिया महापदमनंद कम्यूनिटी एजुकेटेट एसोसिएशन प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 98वें जयंती समारोह के अवसर पर महापदमनंद चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह प्रधान कार्यालय मोहनगंज प्रतापगढ़ पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।दिनांक 24 जनवरी 2022 को आल इंडिया महापदमनंद कम्यूनिटी एजुकेटेट एसोसिएशन प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीश्याम वाटिका मोहनगंज बाजार प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ।इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति महापदमनंद एवं जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते सभा अध्यक्ष श्री राम दत्त शर्मा जिला संरक्षक एवं मुख्य अतिथि श्री बृजेंद्रनाथ शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 98वें जयंती पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कम जनसमूह एवं भीड़ को इकट्ठा करते हुए बड़ी ही सादगी से हुए।इस कार्यक्रम पर प्रमुख वक्ताओं सहित सभाध्यक्ष जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को उनके जीवन परिचय देते हुए कहा वह जननायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे।सामाजिक रूप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वह सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। उनका जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं।वह देशवासियों को सदैव अपने अधिकारों को जानने के लिए जगाते रहे, वह कहते थे।संसद के विशेषाधिकार कायम रहे, अक्षण रहे बढ़ते रहें।आवश्यकतानुसार, परंतु जनता के अधिकार भी यदि जनता के अधिकार कुचले जायेंगे तो जनता आज-न-कल संसद के विशेषाधिकारओं को चुनौती देगी कर्पूरी ठाकुर का चिर परिचित नारा था।अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो पग पग पर अड़ना सीखो जीना है तो मरना सीखो।इस कार्यक्रम अध्यक्षता / सभाध्यक्ष - श्री रामदत्त शर्मा जिलासंरक्षक AIMCEA, मुख्य अतिथि श्री बृजेन्द्रनाथ शर्मा (मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज AIMCEA) ,विशिष्ट अतिथि श्री अशोक कुमार शर्मा (पूर्व एडीओपंचायत) ,श्री महेन्द्र कुमार शर्मा ( जिलाध्यक्ष सैलून एस०प्रतापगढ़ ) एवं जिलाध्यक्ष श्री लालता शर्मा प्रतापगढ़ एवं पदाधिकारीगण कमलेश शर्मा,अमरजीत शर्मा संजय,विश्वास शर्मा, सुरजीत शर्मा ,विनोद शर्मा सागर एडवोकेट ,अजीत शर्मा एडवोकेट आदि सहित ऑल इंडिया महापदमनंद कम्युनिटी एजुकेटेट एसोसिएशन प्रतापगढ़ के समस्त पदाधिकारीगण क्रार्यकम में उपस्थित रहे।


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात