EPaper SignIn

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, एक गिरफ्तार
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



सम्भल :  गुन्नौर कोतवाली  क्षेत्र के गांव गंगावास को जाने वाले रास्ते पर बनी झोपड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को अवैध शस्त्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से तीन तमंचे, छह अधबने तमंचे, दो कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

रविवार को थाना पुलिस को सूचना मिली कि गंगा किनारे के गांव गंगावास को जाने वाले रास्ते पर बनी झोपड़ी में युवक तमंचा बनाने व सही करने का कार्य कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने झोपड़ी में तमंचे बनाने का कार्य कर रहे युवक को दबोच लिया तथा वहां मौजूद तमंचे, अधबने तमंचे व औजार बरामद किए। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोमवीर उर्फ कर्रू निवासी बिचपुरी सैलाब बताया। पुलिस ने मौके से तीन बने तमंचे, छह अधबने तमंचे, दो कारतूस तथा तमंचे बनाने के उपकरण में लोहा काटने वाली आरी, एक प्लास, एक ड्रिल मशीन, लौहे काटने का कटर, हथौड़ा, रेती व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

सम्भल संवाददाता सुरेन्द्र सिंह 151030950


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात