EPaper SignIn

आरबीएसके टीम सिंधौली ने नयन को दी नई जिंदगी
  • 151111434 - RAJKUMAR 0



शाहजहांपुर सिंधौली अस्पताल की आरबीएसके टीम स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण को पहुंचीसिंधौली क्षेत्र के गांव कीरतपुर कुइयां गांव के विनीत तिवारी व खुशबू तिवारी के चार वर्ष के बेटे नयन की सांस फूलने लगती थी। कई जगह दिखाया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चला। इसके बाद हरदोई के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जांच करवाई। पता चला कि नयन के दिल में छेद है। पता चलते ही परिवार वाले परेशान हो गए। बच्चे को कई जगह दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तभी अचानक एक दिन विनीत गांव के प्राइमरी स्कूल के पास बैठा था। वहां स्वास्थ्य विभाग सिंधौली की आरबीएसके टीम पहुंची। विनीत ने अपने बच्चे को लाकर टीम को दिखाया। टीम ने उनको शनिवार को बच्चे को अस्पताल लाने को कहा। इसके बाद बच्चे का रेफरल डीआईसी मैनेजर संतोष सिंह ने बनाया। फिर बच्चे को गांधी मेडिकल कालेज अलीगढ़ रेफर किया। वहां बच्चे की जांचें हुई। तीसरे दिन डाक्टरों ने आपरेशन कर नयन के दिल का छेद सही कर दिया। अब नयन बिल्कुल स्वस्थ है। आरबीएसके टीम ने नयन की मुस्कान लौटार्ई। परिवार इस खुशी को शब्दों में बया नहीं कर पा रहा है। ऐसे तमाम बच्चों को उम्मीद की किरण आरबीएसके टीम ने दिखाई। नयन के पिता विनित तिवारी ने कहा कि वह जिंदगी भर आरबीएसके टीम का उपकार नहीं भूलेगा। आरबीएसके टीम सिंधौली में चिकित्साधिकारी डा. सलीम उल्ला खां, नेत्र परीक्षण अधिकारी सुदीप शुक्ला, स्टाफ नर्स नेहा वाजपेई थाना सिधौली संवाददाता राजकुमार की रिपोर्ट 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात