EPaper SignIn

हाजी यूनुस के काफिले पर फायरिंग में 4 भतीजों सहित 16 पर एफआईआर, 2 आरोपी विदेश में लुक आउट नोटिस हुए जारी
  • 151044750 - SUNIL KUMAR 0



बुलंदशहर में हाजी यूनुस के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग सिर्फ इसलिए की गई थी क्योंकि हाजी यूनुस अपने मरहूम विधायक हाजी अलीम के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे और वह अपने भतीजे की हाईकोर्ट में जमानत का विरोध कर रहे हैं ।

बुलंदशहर में रालोद नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख यूनुस गाजी के काफिले पर कल ताबड़तोड़ फायरिंग कर 1 की हत्या कर दी गयी थी जब कि 4 लोगो को घायल हो गए थे। इस मामले में यूनुस गाजी ने कोतवाली देहात बुलंदशहर में रिपोर्ट दर्ज करायी है। यूनुस गाजी ने अपने ही 4 भतीजो, जेल में बंद अनस के साले सहित 6 लोगों को नामजद करते हुए 8 -10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।चाचा ने भतीजो के खिलाफ करायी ये एफआईआर*
बुलंदशहर के कोतवाली देहात में यूनुस गाजी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अपने भाई अलीम गाजी की हत्या के मामले की पैरवी कर रहे हैं, जिसमें अलीम का पुत्र अनस जेल में बंद है। मुकदमे की पैरवी के दौरान हाईकोर्ट से अनस की जमानत का भी विरोध कर रहे हैं, जिसको लेकर अनस रंजिश मानता है। यूनुस गाजी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अनस ने जेल से उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा, यूनुस गाजी ने अपने मरहूम विधायक भाई अलीम के 4 पुत्र अनस, दानिश, जैद, असद व अनस के साले नवेद पुत्र शरीफ निवासी गण बुलंदशहर, हारिस पुत्र काजिम अली निवासी ग्रेटर नोएडा 8-10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है दर्द रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरो ने स्वचालित हथियारों से हत्या करने के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग की। दर्ज रिपोर्ट में यूनुस गाजी ने अपनी भाभी रिहाना की हत्या का षड्यंत्र मृतका के ही पुत्र द्वारा रच कराए जाने का जिक्र किया है।
*जानिये क्या था पूरा मामला*
3 दिन पहले हाथी की सवारी छोड़ रालोद का दामन थाम नल चलाने निकले पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर कल दोपहर बाद उस समय कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जब वह भाईपुरा में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद मिर्जापुर के रास्ते बॉम्बे की पटरी से होते हुए बुलंदशहर लौट रहे थे। हमलावर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग में 5 लोगों को गोली लगी , ताबड़तोड़ फायरिंग इलाके में हड़कंप मच गया था।
*आई जी जोन ने किया घटना स्थल का निरीक्षण*
घटना की जानकारी पाकर रात पहुंचे मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हाजी यूनुस गाजी एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मामले की जानकारी हासिल करने के बाद बताया कि हाजी यूनुस के काफिले में फायरिंग के दौरान गोली लगने से खालिद (45) पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम अकबरपुर की मौत हो गयी जब कि शादाब (28) पुत्र रफीक निवासी ऊपरकोट बुलंदशहर, अफजाल (26) पुत्र यामीन निवासी कमालपुर, निजी गार्ड शमीम आलम (36) पुत्र नबी आलम निवासी कमालपुर व राशिद (45) पुत्र हनीफ निवासी नरसल घाट बुलंदशहर घायल हो गये, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर घायलों को हर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, सभी घायल चिकित्सारत है और खतरे से बहार बताये जा रहे है।
*हमलावरों की गिरफ्तारी को 5 टीमे गठित*
मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने एसपी संतोष कुमार सिंह से हमले को लेकर गहनता से मंत्रणा की जिसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी पांच टीमें गठित की गई है हर बिंदु पर जांच की जा रही है
*यूनुस गाजी को सता रहा जान का खतरा!*
रालोद नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस गाजी ने बताया कि उन्होंने पुलिस से पहले भी अपने हत्या किए जाने की आशंका जताई थी और सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई थी मगर उन्हें सुरक्षा कर्मी नहीं मिले यूनुस गाजी ने बताया कि यदि उनके पास सरकारी सुरक्षाकर्मी होते तो शायद हम लाने होता यह हमलावर मारे जाते। यूनुस गाजी की माने तो उसे और उसके परिजनों की जान को खतरा बना है जिसकी पुलिस अधिकारियों कुछ जानकारी दें सुरक्षा की मांग की गई है।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात