EPaper SignIn

आपने भी घर में रखा हुआ है गंगाजल? तो जानें इसे रखने का सही तरीका, वरना होता है अशुभ असर
  • 151160852 - PRADUM DUBEY 0



हिंदू धर्म में गंगा नदी (Ganga River) को बहुत पवित्र माना गया है. हर खास मौके पर गंगा नदी में स्‍नान करने के अलावा पूजा घर में भी गंगाजल (Gangajal) रखा जाता है. हिंदू धर्म के अधिकांश अनुयायिओं के घर में गंगाजल होता है. गंगाजल पापों को धोने वाला और सारे कष्‍टों को दूर करने वाला है इसलिए गंगा नदी में स्‍नान करने या गंगाजल मिले पानी से नहाना बहुत अहम माना गया है. पूजा-पाठ के अलावा शुभ कार्यों में भी गंगाजल का उपयोग होता है. 

घर में गंगाजल रखते समय रखें सावधानियां 

घर में गंगाजल रखने से घर की नकारात्‍मकता (Negativity) दूर होती है और सकारात्‍मकता (Positivity) का संचार होता है. लेकिन गंगाजल को रखने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है. इसके लिए कुछ जरूरी बातों का हमेशा ध्‍यान रखें. 

- गंगाजल को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर रखें. उसके आसपास कोई अशुद्ध चीजें न रखें. सबसे अच्‍छा है कि गंगाजल को पूजा घर में रखें और उसकी नियमित सफाई करते रहें. 
- गंगाजल बहुत पवित्र होता है और उसे शुद्ध धातु में बने पात्र में ही रखना चाहिए. इसके लिए तांबे या चांदी के बर्तन सर्वश्रेष्‍ठ होते हैं. गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में रखने की गलती न करें. 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात