EPaper SignIn

उत्तराखंड की टी-20 टीम घोषित, चार खिलाड़ी हल्द्वानी से !
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



हल्द्वानी। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित कर दी गई है। कुणाल चंदेला की कप्तानी में घोषित 20 सदस्यीय टीम में कुमाऊं से नौ, जबकि नैनीताल जिले के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें सौरभ रावत, वैभव भट्ट, दिक्षांशु नेगी और पीयूष जोशी के नाम शामिल। टीम 20 अक्तूबर को मैच खेलने के लिए रवाना होगी और मैच से पहले टीम क्वारंटीन रहेगी। उत्तराखंड की टीम का पहला मैच चार नवंबर को दिल्ली से होगा।
23 सितंबर को कैंप के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में कुमाऊं से 10 खिलाड़ी थे। शनिवार को चुनी गई टीम में 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हल्द्वानी के कमल कन्याल टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। कैंप में शामिल रहे हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी, वैभव भट्ट, सौरभ रावत के अलावा अमरावती कालोनी के रहने वाले सलामी बल्लेबाज पीयूष जोशी उत्तराखंड की टीम में चुने गए हैं। कुमाऊं के अन्य खिलाड़ियों में ऊधमसिंह नगर जिले से मयंक मिश्रा, मो. नाजिम, अवनीश सुधा विजय जेठी और पिथौरागढ़ से हिमांशु बिष्ट को जगह मिली है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के ऑपरेशन मैनेजर अमित पांडे ने बताया कि टीम पहला मैच चार नवंबर को दिल्ली से, दूसरा मैच पांच तारीख को हैदराबाद से, छह तारीख को सौराष्ट्र, आठ नवंबर को यूपी, नौ को चंडीगढ़ से खेलेगी। अपने-अपने ग्रुप में प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर रहने वाली पांच टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में जाएगी। प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम और एलीट ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली पांच टीमें तीन प्री क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। जीतने वाली तीन टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी।
टीम : कुणाल चंदेला (कप्तान), जय बिष्टा (उपकप्तान), रॉबिन बिष्ट, स्वपनिल सिंह, दिक्षांशु नेगी, अवनीश सुधा, पीयूष जोशी, संयम अरोरा, विजय जेठी, तनुष गुंसाई, वैभव भट्ट, सौरभ रावत, आकाश मधवाल, निखिल, अंकित, अग्रिम तिवारी, मो. नाजिम, दीपेश नैनवाल, मयंक मिश्रा और हिमांशु बिष्ट।


फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804


Subscriber

173742

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात