EPaper SignIn

प्रभू पार्क कासगंज से निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कासगंज नगर में श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा 27 सितम्बर से श्रीमद भागवत कथा व्यास संजय कृष्ण भैया के मुखविंदु से शुभारंभ हुआ,कासगंज में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री राधाकृष्ण सेवा समिति तत्वावधान में टीकाराम धर्मशाला मे किया जा रहा है।
श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कासगंज प्रभू पार्क से प्रातः 10 बजे श्रीमद भागवत कथा प्रेमीयो द्धारा भव्य कलश यात्रा बैन्ड बाजो के साथ बडे ही धूमधम से निकाली गयी। जो शहर के प्रभू पार्क से होती हुई कथा के टीकाराम धर्मशाला मे पहुची। श्रीमद भागवत कथा व्यास संजय कृष्ण भैया के मुखविंदु से श्रीमद भागवत महात्म,पाण्डवादि चरित्र,परीक्षत जन्म एवं श्री शुकदेव जी का प्रकट्रय आदि की अमृत वर्षा की। जिसका भक्तो ने आन्न्द लिया। यह कथा 27 सितम्बर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगी,जिसका समय दोपहर 2 से साय 6 बजे तक रहेगा। श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के पदाधिकारियो व सदस्यो ने सभी धर्म प्रेमियों से इस कथा की अमृत वर्षा से सम्मलित होने की अपील की है। कासगंज संवाददाता संजय सिंह 151110069,

 

 


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात