EPaper SignIn

प्रदेश में बनेगा पर्यटन सुविधा और निवेश प्रकोष्ठ, सीएम धामी ने की कई बड़ी घोषणाएं!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने राज्य में पर्यटन सुविधा एवं निवेश प्रकोष्ठ का निर्माण किए जाने की घोषणा की। साथ ही इसी साल नवंबर में रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन करने, पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपे जाने और ईकोटूरिज्म विंग का गठन किए जाने की घोषणा की।

सॉलिटेयर फॉर्म मालसी में फिक्की फ्लो: एम्पॉवरिंग द ग्रेटर 50 फीसदी की ओर से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट’ में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का भविष्य पर्यटन पर ही टिका है। इसलिए हमें इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन परियोजनाओं के विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक पर्यटन सुविधा एवं निवेश प्रकोष्ठ का निर्माण किया जाएगा।
पर्यटन उद्योगों से संबंधी सभी प्रस्तावों पर विशेष रूप से उद्योग विभाग की जगह पर्यटन विभाग द्वारा ही कार्यवाही की जाएगी। शहरी विकास विभाग और आवास विभाग विशेष रूप से उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए बहुस्तरीय कार-लिफ्ट स्थान स्थापित करने के लिए परियोजना शुरू की जाएगी। इसी साल नवंबर में कुमाऊं के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को एक स्थायी, पर्यावरण के अनुकूल उद्योग के रूप में विकसित करने के मार्ग तलाशने के लिए पर्यटन मंत्रालय के तहत एक समर्पित ईको टूरिज्म विंग का गठन किया जाएगा। ईकोटूरिज्म विंग का उद्देश्य दीर्घकालिक विचारों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सहभागिता व सामाजिक नेतृत्व की भागीदारी के साथ ईकोटूरिज्म का विकास सुनिश्चित करना होगा।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन पर आधारित लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस की इस वर्ष की थीम ‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन’ है। पिछले दो साल में कोरोना के कारण विश्वभर में पर्यटन से जुड़े लोगों के कार्य प्रभावित हुए हैं। राज्य में पर्यटन के साथ ही साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर फिक्की के टूरिज्म विंग की राज्य संयोजक डॉ. नेहा शर्मा, किरन टोडरिया एवं पर्यटन गतिविधियों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804


Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात