EPaper SignIn

BHU में नवंबर से शुरु होने वाले एक वर्षीय विधिशास्त्र में यूजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम की रूप-रेखा पर हुई चर्चा
  • 151149799 - SUNIL KUMAR TIWARI 0



वाराणसी। वैदिक विज्ञान केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आगामी नवम्बर, 2021 से शुरू होने वाले एक वर्षीय विधिशास्त्र में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के संदर्भ में चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ। 

 

 

इस संगोष्ठी में केन्द्र के समन्वयक प्रो उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने विषय प्रस्तावना रखते हुए वैदिक विज्ञान केन्द्र में प्रस्तावित एक वर्षीय पाठ्यक्रम की रूप-रेखा पर चर्चा में वैदिक विधिशास्त्र के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। नैतिकता एवं नीतिशास्त्र की अवधारणा, न्याय की अवधारणा, कर्त्तव्य आधारित समाज, दोषिता की उपधारणा, विधि के क्रियान्वयन की भारतीय दृष्टिकोण पर चर्चा की गयी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डी.पी. वर्मा, पूर्व विधि संकाय प्रमुख, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व पूर्व संयुक्त निदेशक, राष्ट्रीय विधि अकादमी, भोपाल व अध्यक्षता, प्रो हृदय रंजन शर्मा, मानोन्नत आचार्य, वेद-विभाग ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो विजय शंकर शुक्ल, निदेशक- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, प्रो शंकर कुमार मिश्र, अध्यक्ष धर्मशास्त्र एवं मीमांसा विभाग व प्रो माधव जनार्दन रटाटे ने अपने विचार रखें। 

चर्चा में विधि संकाय से डॉ अनूप कुमार, डॉ लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ मयंक प्रताप व डॉ सुरेश चन्द्र ब्रह्मा, अतिथि अध्यापक, धर्मशास्त्र एवं मीमांसा विभाग उपस्थित रहें।

 

 

 


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात