EPaper SignIn

रोडवेज बस में यात्री से लूट के मामले में चन्दौसी पहुंची बिलारी पुलिस
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



सम्भल : मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर बिलारी क्षेत्र में दिन के समय रोडवेज बस में तमंचे के बल पर यात्री से करीब एक लाख रुपये की लूट के मामले में बिलारी पुलिस ने मंगलवार को बिलारी सीओ देश दीपक सिंह के नेतृत्व में बिलारी कोतवाली पुलिस चन्दौसी पहुंची। यात्री को साथ लेकर शहर में छानबीन की। रोडवेज बस स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही यात्री जिन दुकानों पर गया था उन दुकानदारों से पूछताछ की। हालांकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग सका।

बता दें कि मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे जिला मुरादाबाद की कोतवाली बिलारी क्षेत्र के बार्डर पर अरिल नदी के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने चन्दौसी से मुरादाबाद जा रही पीतल नगरी डिपो की बस के चालक नेमपाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी परवेज नगर थाना बिसौली जिला बदायूं व परिचालक रोहताश कुमार पुत्र वेदराम निवासी विथौली थाना बजीरगंज जिला बदायूं पर तमंचा तान कर बस में बैठे यात्री शिवम शर्मा निवासी मोहल्ला चिल्ला अमरोहा से करीब एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और धमकाते हुए फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों का एक साथी बस में पहले से ही सवार था और फीडबैक दे रहा था। वारदात के वक्त बस में करीब 60 यात्री थे। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली बिलारी में मुकदमा दर्ज है। मंगलवार की शाम बिलारी सीओ देश दीपक सिंह समेत एसएसआई प्रभाकर शर्मा अपनी टीम के साथ पीड़ित यात्री को लेकर चन्दौसी पहुंचे। यहां सबसे पहले रोडवेज बस स्टेशन पर लोगों से संदिग्धों के बारे में पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इतना ही नहीं यात्री शिवम शर्मा किताबें सप्लाई करने का काम करता है। सोमवार को वह जिन दुकानों पर गया था उन दुकानों पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका। करीब दो घंटे छानबीन करने के बाद बिलारी पुलिस बैरंग लौट गई।

सम्भल संवाददाता सुरेन्द्र सिंह 151030950


Subscriber

173735

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात