EPaper SignIn

बिजली विभाग के कर्मचारीयो ने हड़ताल को लेकर दिया ज्ञापन
  • 151159300 - LUCKY GOLE 0



मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारीयो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर दिया ज्ञापन । मंगलवार को पाटी में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने कार्यालय में उपस्थित होकर नारे भी लगाए। आउटसोर्स बिजली कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश भावसार ने बताया कि आज मंगलवार को हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल के उपलक्ष्य में हमने ज्ञापन दिया है। हमारा हड़ताल का उद्देश्य है की हमारा कंपनी में सविलियन हो ओर हमे 60 वर्ष की जॉब स्वीकृत हो। पिछले माह भी हमने 1 दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया था। जिसके बाद मंत्रालय में मीटिंग हुई थी ओर हमे एक माह का आश्वासन दिया गया था। यह तुम्हारी मांगो का जल्द से जल्द निराकर किया जाएगा। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी आज तक हमारी मांगों की कोई सुनवाई नहीं हुई। 27 तारिक की रात्रि 12 बजे से पूरे मध्यप्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों दुवारा हड़ताल पर जाने का निश्चित किया है। हमारे बड़वानी जिले में भी 28 तारीख से विद्युत कर्मचारी जो आउटसोर्स के है वो भी अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए है। वही ज्ञापन देने के पश्चात पिछले कुछ दिन पूर्व आउटसोर्स के कर्मचारी कमल डोडवे की आस्मिक निधन हो गया था। जो कर्मचारियों दुवारा 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अनिल परिहार, जगदीश पंवार,संजय मालवीया,गजेंद्र नामदेव,सुनील सोलंकी,बजरिया रावत,जितेंद राठौड़, मुन्ना सोलंकी, लखन धनगर, सहित आउटसोर्स के कर्मचारी मौजूद रहे।, देखे लकी गोले की रिपोर्ट 151159300

 

 

 

 

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात