EPaper SignIn

बिल्सी में हुआ कवि सम्मेलन कवियों ने विखेरा जलवा
  • 151107572 - AKHILESH SOLANKI 0



यूपी बदायूं मिथलेश कुमारी स्कूल में एक विराट कवि सम्मेलन "नरेंद्र गरल महोत्सव" आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंकित चौहान रहे अध्यक्ष सोमेन्द्र सोम रहे विशिष्ट अतिथि हरिप्रताप सिंह राठौड, हरद्वारी लाल, प्रदीप दुबे रहे
वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र गरल द्वारा रचित हनुमत विनय पुस्तक का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में सरस्वती वंदना अचिन मासूम ने पढ़ी उसके बाद नरेंद्र गरल ने कहा-

अब किस पर तू अवलमबित है
तेरा सपना क्यों लम्बित है
तेरी छवि अनमोल धरोहर
तू कण कण में प्रतिबिंबित है

कार्यक्रम संयोजक विष्णु असावा ने कहा
हनुमत विनय की रचना करी है जिन
ऐसे गुरु देव जी गरल को नमन है

प्रेम दक्ष ने कहा -
तेरी यादें दिल से जुदा अब कैसे करूं
जब तेरी सूरत ही सुहानी लगे

शैलेन्द्र देव ने पढ़ा--
आज तो बात पक्के इरादों की होगी
एक तुम ही नहीं अब हजारों की होगी

मोहित अजमेरा ने पढ़ा -
रक्षा का पवित्र है बंधन सावन का है मूल
बहन हमारी जान से प्यारी कैसे जाये भूल

सुवीन माहेश्वरी ने कहा -

भक्ति भावना से ओत-प्रोत है रचित यह
अनुपम अनूठा दिव्य ग्रंथ यह महान है

आकाश पाठक परौली ने कहा -

जिनका व्यवहार है एकदम सरल
हा ऐसे ही है वरिष्ठ कवि नरेंद्र गरल

जगदीश चन्द्र ने कहा -
चुनावी जोर शोर शुरू हो गया है गांव में
मंच से बोल रहे हैं ऊंचे-ऊंचे बोल विकास होगा अब चारों ओर गांव में

आशीष वशिष्ठ ने कहा -

भक्ति भाव से प्रकट हुए भावों के दिव्य कमल को
है प्रणाम मेरे शत् शत् इस कृति के साथ गरल को

कार्यक्रम लगातार कई घंटे तक चला जिसका संचालन बदायूं से ओजस्वी कवि षटवदन शंखधार ने किया। कार्यक्रम में मनमोहन मक्कार, सोमेन्द्र सोम, पवन शंखधार, अचिन मासूम, जोगनद्र जुगनू, हरगोविंद पाठक बिसौल, अमन दीप उपाध्याय, अतुल शंखधार, आशीष वशिष्ठ, हर्षवर्धन मिश्रा आदि सभी ने काव्य पाठ किया।
श्रोता के रूप में कालेज के प्रबंधक रवि कुमार, मुकेश कुमार, सुशांत असावा, मनोज माहेश्वरी, आयुष असावा, सोनू, विष्णु राठौर, राजीव अमित पाठक, मुकेश परौली रामवीर सिंह, नवल, अनीस, सनी, सुभाष,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रेम दक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम सह-संयोजक विष्णु असावा और आकाश पाठक ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार प्रकट किया। बदायूं से अखिलेश सोलंकी की रिपोर्ट 151107572


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात