EPaper SignIn

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस व भाजपा
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की दो विधानसभा सीटों धरियावद और वल्लभनगर में होने वाले उप चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई । चुनाव आयोग ने दोनों सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है । 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया और चुनाव अभियान संचालित करने की रणनीति बनाना अभी से प्रारंभ कर दिया है । दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के चयन को लेकर स्थानीय नेताओं से फीडबैक लेने के लिहाज से प्रदेश प्रभारी अजय माकन अगले सप्ताह तक राज्य के दौरे पर आएंगे।

माकन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्रों जाएंगे । उधर भाजपा ने भी उप चुनाव को लेकर कसरत तेज कर दी है। पिछले दिनों कुंभलगढ़ में हुए भाजपा के चिंतन शिविर में उप चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ । पार्टी ने तय किया है कि गुजरात मॉडल पर काम करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को 20 पोलिंग का प्रभारी बनाया गया है । भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किया गया है। यह कार्यकर्ता लगातार मतदाताओं के संपर्क में रह कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।

 
 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात